पाकिस्तान को डंस रहा अपना ही पाला सांप, आतंकी हमलों में 17 सैनिकों की गई जान

पाकिस्तान में कई आतंकी हमले हुए हैं। बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमलों में पाकिस्तानी सेना के 17 जवानों की मौत हुई है। वहीं, मियांवाली एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ है।

इस्लामाबाद। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान में कहा था, 'अगर आप अपने बैकयार्ड में सांप रखते हैं तो आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे केवल आपके पड़ोसियों को ही काटेंगे, वे आपको भी काट लेंगे।"

इस बयान के एक दशक बाद भी पाकिस्तान को अक्ल आती नहीं दिख रही है। वह भारत के खिलाफ लगातार आतंकवाद को प्रायोजित कर रहा है। इस बीच खुद भी अपने ही हाथों पाले आतंकियों के हमले से लहूलुहान हो रहा है। शनिवार सुबह ऐसी ही घटनाएं प्रकाश में आईं। आतंकियों ने पंजाब प्रांत के मियांवाली स्थित एयरफोर्स के ट्रेनिंग एयर बेस पर हमला कर दिया। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि उसने तीन आतंकियों को मार दिया और हमले को नाकाम कर दिया।

Latest Videos

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

दूसरी ओर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कई आतंकी हमले हुए, जिसके चलते कम से कम 17 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई। ग्वादर में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के दो वाहनों पर हमला किया, जिसके चलते पाकिस्तानी सेना के 14 जवानों की मौत हुई। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बयान जारी कर कहा कि ग्वादर में पसनी से ओरमारा की ओर जाते समय सैन्य वाहनों पर हमला हुआ।

ग्वादर हमले से कुछ घंटे पहले डेरा इस्माइल खान जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाकर सिलसिलेवार बम विस्फोट किए गए। इसके चलते छह लोग की मौत हो गई। इनमें पांच नागरिक और एक सैनिक हैं। वहीं, 24 अन्य घायल हो गए।

डेरा इस्माइल खान में दो जवानों की मौत

पाकिस्तानी सेना ने डेरा इस्माइल खान के रोरी इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सैनिकों ने एक आत्मघाती हमलावर को मार गिराया और दो अन्य को घायल कर दिया। मारे गए आतंकवादी की पहचान उसामा के रूप में की गई। वह इलाके में एक हाई-प्रोफाइल हमले को अंजाम देने की योजना बना रहा था।

केपी के लक्की मारवत जिले में चलाए गए दूसरे ऑपरेशन में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया और कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस दौरान आतंकवादियों के साथ भीषण गोलीबारी हुई, जिससे दो सैनिकों की मौत हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina