पाकिस्तान: सीढ़ी की मदद से दीवार फांद मियांवाली एयरबेस में घुसे आतंकी, सेना ने 9 को मार गिराया

पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर शनिवार अहले सुबह आत्मघाती आतंकियों ने हमला किया। पाकिस्तानी सेना ने हमले को नाकाम करते हुए 9 आतंकियों को मार दिया है। तीन विमानों को नुकसान हुआ है।

Vivek Kumar | Published : Nov 4, 2023 3:14 AM IST / Updated: Nov 04 2023, 03:18 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली एयरबेस पर शनिवार अहले सुबह बड़ा आतंकी हमला हुआ। सेना के जवानों ने तुरंत कार्रवाई की, जिससे आतंकी हमले को नाकाम किया जा सका। सैनिकों ने 9 आतंकियों को मार गिराया। इनमें से कई आत्मघाती हमलावर थे। तीन विमानों को नुकसान हुआ है।

आतंकियों ने सीढ़ी की मदद से एयरबेस की सुरक्षा दीवार को पार किया। इसके बाद से वहां लगातार कई धमाके हुए। इन धमाकों के चलते आग लग गई। मियांवाली बेस पर भीषण गोलीबारी और विस्फोट की आवाजें सुनी गईं।

Latest Videos

 

 

तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली जिम्मेदारी

तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) ने मियांवाली एयरबेस पर हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने दावा किया है कि उनके फिदायीनों ने पंजाब के मियांवाली में स्थित पाकिस्तानी एयरफोर्स के बेस पर हमला किया है। पीएएफ के पायलटों और जवानों की हत्या करने के साथ-साथ कई छोटे और बड़े जेट विमानों को नष्ट कर दिया है।

 

 

पाकिस्तानी सेना ने कहा आतंकवादी हमले को किया असफल

पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने कहा, "4 नवंबर 2023 की अहले सुबह पाकिस्तान वायु सेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर एक असफल आतंकवादी हमला हुआ। सैनिकों ने तेजी से प्रतिक्रिया की और हमले को विफल कर दिया गया। इससे कर्मियों और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई।"

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में 11 फरवरी को होने वाले आम चुनाव की डेट बदली अब 8 फरवरी को होंगे चुनाव

ISPR ने कहा, "तीन आतंकवादियों को "बेस में प्रवेश करते समय मार गिराया गया, जबकि शेष तीन आतंकवादियों को सैनिकों ने पकड़ लिया। हमले के दौरान पहले से ही जमीन पर खड़े तीन विमानों और एक ईंधन बोजर को कुछ नुकसान हुआ।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts