सार

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में चुनाव कराए जाने के लिए पेटिशन दायर किया गया था कि 90 दिनों के भीतर चुनाव कराए जाने की तारीख तय की जाए।

 

Pakistan General Election dates: पाकिस्तान में आम चुनाव 11 फरवरी को कराए जाएंगे। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि देश में आम चुनाव 11 फरवरी को कराए जाएंगे। जनवरी 2024 तक चुनाव की तैयारियां पूरी कर लिए जाने की संभावना है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में चुनाव कराए जाने के लिए पेटिशन दायर किया गया था कि 90 दिनों के भीतर चुनाव कराए जाने की तारीख तय की जाए। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट को चुनाव की एक डेट बताने के कुछ ही घंटों बाद आयोग ने नई डेट जारी कर बताया कि आम चुनाव 8 फरवरी को कराए जाएंगे।

गुरुवार को पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग की ओर से सजील स्वाति उपस्थित होकर चुनाव संबंधी तारीखों के बारे में जानकारी दी। चुनाव आयोग ने कोर्ट में बताया कि इस साल आम चुनाव नहीं कराए जा सकते क्योंकि सीटों और क्षेत्र का परिसीमन किया जाना है। परिसीमन कार्य 30 नवम्बर तक पूरे कर लिए जाएंगे। इसके बाद ही चुनाव कराया जाना संभव है। आयोग ने बताया कि परिसीमन और अन्य सारी तैयारियां 29 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी। इसके बाद चुनाव कराए जाएंगे। आयोग ने कहा कि 11 फरवरी को वह देश में आम चुनाव कराएगा। लेकिन कुछ ही घंटों के बाद इसे बदलते हुए 8 फरवरी को डेट मुकर्रर कर दिया।

यह भी पढ़ें: अल्लाहु अकबर चिल्लाते हुए खुद को उड़ाने की धमकी दे रही थी बुर्का पहने महिला, पुलिस ने मारी गोली

सजील स्वाति ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम सूची 5 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी और निर्वाचन क्षेत्रों की ड्राइंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं 29 जनवरी तक पूरी कर ली जाएंगी। इसलिए हमने फैसला किया कि चुनाव 11 फरवरी को होंगे जो कि दूसरा रविवार है।

मुख्य न्यायाधीश काजी फ़ैज़ ईसा, न्यायमूर्ति अमीन-उद-दीन खान और न्यायमूर्ति अतहर मिनल्लाह की तीन जजों की बेंच ने सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (एससीबीए), पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और अन्य द्वारा दायर याचिकाओं पर सुनवाई की।

पाकिस्तान में अंतरिम सरकार

पाकिस्तान में अंतरिम सरकार काम कर रही है। शहबाज शरीफ सरकार का कार्यकाल पूरा होने के बाद देश में अंतरिम प्रधानमंत्री अनवार उल हक काकर पदभार संभाल रहे हैं। काकर की देखरेख में ही आम चुनाव कराए जाने हैं। देश की आर्थिक स्थिति के खराब होने की वजह से चुनाव में भी देरी संभावित है।

यह भी पढ़ें: हमास ने जर्मन युवती को बंधक बनाकर कराया था न्यूड परेड, गाजा में मिला शव, परिजन शॉक्ड