Israel Hamas War: कनाडा की धरती पर आमने-सामने फिलिस्तीन-तालिबान समर्थक, वीडियो में देखें झंडे के लिए कैसे हुआ बवाल

कनाडा में फिलिस्तीन समर्थक सड़क पर उतरे। इस दौरान तालिबान समर्थक भी तालिबान का झंडा लेकर पहुंच गए। इसके चलते बवाल हो गया।

Vivek Kumar | Published : Oct 15, 2023 8:03 AM IST / Updated: Oct 15 2023, 01:40 PM IST

ओटावा। इजरायल और हमास के बीच लड़ाई शुरू हुए आठ दिन हो गए। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया, जिससे 1300 लोगों की जान गई। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया और गाजा पर बमबारी शुरू कर दी।

एक तरफ इजरायल-हमास जंग आगे बढ़ रही है। दूसरी ओर फिलिस्तीन के समर्थन में कई देशों में प्रदर्शन हुए हैं। कनाडा में भी फिलिस्तीन समर्थक सड़क पर उतरे। इस दौरान तालिबान समर्थक भी तालिबान का झंडा लेकर पहुंच गए। इसके चलते बवाल हो गया।

 

 

तालिबान का झंडा लेकर पहुंच गए समर्थक
इस घटना का वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों और तालिबान समर्थकों के बीच तीखी बहस होती है। दोनों पक्ष के लोग अपने-अपने झंडे लिए हुए थे। फिलिस्तीन समर्थक सड़क पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान एक कार आई। उसमें सवार लोग तालिबान का झंडा लिए हुए थे। फिलिस्तीन समर्थकों ने उनका विरोध किया और कहा कि उनके प्रदर्शन वाले इलाके से दूर चले जाएं।

कई शहरों में हुए हैं फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन
बता दें कि कई अमेरिकी शहरों, लंदन और मध्य पूर्व में फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुए हैं। गाजा में स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलिस्तीन ने कहा है कि इजरायल के हमले से यहां करीब दो हजार लोग मारे गए हैं। इनमें बच्चों की संख्या अधिक है। इजरायल अभी गाजा में मुख्य रूप से हवाई हमला कर रहा है। गाजा में इजरायली सेना जमीनी आक्रमण भी करने वाली है।

यह भी पढ़ें- चीनी विदेश मंत्री ने की इजरायल का दिल दुखाने वाली बात, कहा- पार हो गई आत्मरक्षा की हद

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर इतिहास का सबसे बड़ा हमला किया था। 20 मिनट में हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। इसके साथ ही सैकड़ों आतंकियों ने जमीन, पानी और हवा के रास्ते इजरायल में घुसपैठ की थी। आतंकियों ने भीषण कत्लेआम किया था। इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें- सुरंगों के जाल से लेकर मानव ढाल तक, जानें गाजा पर हमला किया तो इजरायल को करना होगा किन चुनौतियों का सामना

Read more Articles on
Share this article
click me!