सार

गाजा पट्टी पर जमीनी हमला करना इजरायली सेना के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। उसे मानव ढाल से लेकर सुरंगों के जाल जैसे कई चुनौतियों से पार पाना होगा। यही वजह है कि हमला करने में देर की जा रही है।

तेल अवीव। इजरायली सेना गाजा पट्टी के पास जुटी हुई है। टैंक और बख्तरबंद वाहनों के साथ हजारों सैनिक अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इन्हें गाजा में जमीनी हमला करने और हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर मारने का इंतजार है।

इजरायली सेना के लिए यह अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण होने जा रहा है। मानव ढाल से लेकर सुरंगों के जाल तक उन्हें कई चुनौतियों से पार पाना होगा। यही वजह है कि बड़े स्तर पर जमीनी हमला करने में इजरायली सेना देर कर रही है।

इयरायली सेना ने गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की है। कुछ जगहों पर जमीनी छापेमारी भी की गई है। ईरान ने धमकी दी है कि अगर इजरायल गाजा में हमला जारी रखता है तो उसे गंभीर अंजाम भुगतना होगा। 2006 में लेबनान पर हमले के बाद से इजरायल अपने सबसे बड़े जमीनी हमले के लिए तैयार है। 2008 में गाजा पर आक्रमण के बाद यह पहली बार होगा जब इजरायल द्वारा गाजा पर कब्जा करने के लिए हमला किया जाएगा।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास का सफाया करने की कसम खाई है। गाजा में करीब 23 लाख लोग रहते हैं। इजरायल ने हमास के ठिकाने वाले इलाके से लोगों को चले जाने के लिए कहा है। हमला होने के चलते करीब चार लाख लोगों ने गाजा छोड़ दिया है। गाजा पर हमला करने के लिए इजरायल ने अपने तीन लाख सैनिकों को जुटाया है।

क्यों गाजा पर हमला करने में देर कर रहा इजरायल?

द न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इजरायली सेना ने पहले शनिवार-रविवार को गाजा पर हमला करने की योजना बनाई थी, लेकिन बादल छाए रहने के चलते इसमें देर की जा रही है। बादल से विमानों के पायलटों और ड्रोन ऑपरेटरों के लिए जमीनी सैनिकों को हवाई कवर देना मुश्किल था।

इजरायली सेना ने आतंकवादियों और हथियारों के क्षेत्र को साफ करने और लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए पिछले 24 घंटों में गाजा में छापे मारे हैं। गाजा में बड़े पैमाने पर हमला करना मुश्किल है। हमास के आतंकी इंसानों को कवच की तरह इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ ही हमास ने गाजा में सुरंगों का जाल भी बनाया है। हमास ने जमीन के अंदर बने बंकरों और सुरंगों में कई इजरायली को बंधक बना रखा है।

गाजा के नीचे हमास की भूलभुलैया सुरंगें इजरायली सेना के लिए बड़ी चुनौती है। जमीनी हमला करने पर इजरायल के सैनिकों को हमास के आतंकियों से करीबी मुकाबला करना होगा। इस दौरान बड़े पैमाने पर नुकसान होने का डर है। सैन्य विश्लेषकों का कहना है कि हमास बंधकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करेगा। इससे इजरायली सैनिकों के सामने दुविधा होगी।

यह भी पढ़ें- गाजा के पास जाकर इजरायली सैनिकों से मिले नेतन्याहू, बोले- "आ रहा है अगला चरण"

इजरायल के खिलाफ खुल सकते हैं दूसरे मोर्चे

इजरायली सेना गाजा में जमीनी हमला करती है और इस दौरान बड़े पैमाने पर लोगों की जान जाती है तो युद्ध के नए मोर्चे खुलने का डर है। ईरान ने पहले ही ऐसा होने पर इजरायल के खिलाफ जंग में कूदने की धमकी दे दी है। दूसरी ओर ईरान समर्थित हिजबुल्लाह भी इजरायल के खिलाफ जंग का ऐलान कर सकता है। हिजबुल्लाह और इजरायल के बीच पहले से गोलीबारी चल रही है।

यह भी पढ़ें- हमास पर जमीनी हमले को तैयार इजरायली सेना, मरने वालों की संख्या 3500 के पार, पढ़ें टॉप प्वाइंट्स