इजरायल हमास जंग: रॉकेट से आसमान धुआं-धुआं, गाजा पट्टी पर बरसी आग, देखें 10 खौफनाक तस्वीरें

तेल अवीव। फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल ने करारा पलटवार किया है। शनिवार को हमास ने इजरायल पर पांच हजार रॉकेट दागे थे। बड़ी संख्या में आतंकियों ने घुसपैठ की। रविवार को भी इजरायल पर रॉकेट दागे गए।

 

Vivek Kumar | Published : Oct 8, 2023 6:17 AM IST / Updated: Oct 09 2023, 07:07 PM IST
110

हमास के हमले का जवाब इजरायली एयरफोर्स द्वारा दिया जा रहा है। गाजा पट्टी हमास के कई ठिकानों पर हवाई हमला किया गया है।

210

हमास ने रविवार को भी इजरायल को निशाना बनाते हुए रॉकेट हमले किए।

310

शनिवार को हमास ने इजरायल पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे।

410

इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम ने हमास द्वारा दागे गए कई रॉकेट को हवा में नष्ट किया।

510

इजरायली एयरफोर्स ने गाजा पट्टी पर भारी बमबारी की है। इससे बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।

610

हमास द्वारा किए गए रॉकेट हमले से इजरायल को काफी नुकसान हुआ है।

710

इजरायली वायुसेना द्वारा गाजा पट्टी में लगातार हवाई हमला किया जा रहा है।

810

हमास ने इजरायल के आम लोगों को निशाना बनाते हुए रॉकेट हमले किए।

910

रॉकेट लगने से इजरायल के इस अपार्टमेंट में आग लग गई।

1010

इजरायल और हमास के बीच हो रही लड़ाई में अब तक 500 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos