चेहरे पर खौफ, मौत का डर... Video में देखें कैसे बिलबिला रहा याह्या सिनवार

हमास चीफ याह्या सिनवार, 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड, इजराइली हमले में मारा गया। इजराइल के PM और विदेश मंत्री ने इसकी पुष्टि की और एक वीडियो भी जारी किया।

वर्ल्ड डेस्क : इजराइल ने 'गाजा के हैवान' और हमास चीफ याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) को मारकर हिसाब चुकता कर लिया है। वह 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमले का मास्टरमाइंड था। इजराइल के PM बेंजामिन नेतन्याहू और विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने गुरुवार रात उसकी मौत की पुष्टि की और एक वीडियो भी जारी किया, जो सिनवार की मौत से पहले का है। इस वीडियो में वह बैठा हुआ नजर आ रहा है। इजराइली अटैक में पूरी तरह घायल है। बता दें कि इजराइल डिफेंस फोर्सेस (IDF) ने 16 अक्टूबर को रूटीन ऑपरेशन में सेंट्रल गाजा की एक इमारत में हमला किया। जिसमें हमास के तीन सदस्य मारे गए। इनमें से ही एक याह्या सिनवार था।

'गाजा के हैवान' का आखिरी वीडियो

Latest Videos

इजराइली सेना ने सिनवार की मौत से पहले एक ड्रोन फुटेज जारी किया है। इसमें सिनवार बर्बाद हो चुके अपार्टमेंट में धूल से सना और घायल अवस्था में एक सोफे पर बैठा है। उसका सिर और चेहरा कपड़े से ढका है। ड्रोन के पास आने पर वह एक छड़ी फेंककर उसे भगाने की भी कोशिश कर रहा है। इससे पहले वायरल उसकी मौत वाले फोटे में चेहरा, दांत और हाथ की घड़ी नजर आ रही है।

 

 

याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि

इजराइल ने सिनवार को मारने की कई कोशिशें की लेकिन हर बार वह किसी तरह भाग निकला था। पहले भी उसकी मौत की खबरें आईं लेकिन बाद में वह जिंदा होकर वापस आ गया। इसके बाद उसका DNA टेस्ट कराया गया। जिसमें उसकी मौत की पुष्टि की गई।

याह्या सिनवार के मारे जाने के बाद रिएक्शन

सिनवार के मारे जाने के बाद इजराइली पीएम नेतन्याहू ने कहा- 'इतिहास में होलोकास्ट के बाद यहूदियों का सबसे भयानक नरसंहार करने वाले को मारकर हिसाब चुकता कर दिया गया है, लेकिन जंग अभी खत्म नहीं हुई है। उसकी मौत हमारे नागरिकों को घर लाने के लिए बेहद अहम है।' वहीं, सिनवार के मारे जाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का भी बयान आया है। उन्होंने कहा- 'सिनवार ही 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजराइल हमले का मास्टरमाइंड था। यह इजराइल, अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया के लिए अच्छा दिन है। वह हजारों इजराइलियों, फिलिस्तीनियों, अमेरिकियों और 30 से ज्यादा देशों के लोगों की मौत का जिम्मेदार था।'

इसे भी पढ़ें

गाजा का 'लादेन' ढेर, इजराइल का बदला पूरा...क्यों कहलाता था खान यूनिस का कसाई

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: शपथ ग्रहण समारोह | रांची, झारखंड
बीच में छोड़ी पढ़ाई और हार गए पहला ही चुनाव,अब चौथी बार सीएम बने हेमंत सोरेन । Hemant Soren Oath
राहुल की राह पर प्रियंका... सांसद के तौर पर शपथ में दिखा वही अंदाज, मां सोनिया के साथ ली एंट्री
जेल से छूटा कैदी और करने लगा ब्रेक डांस, देखें आजाद होने की ये खुशी #Shorts
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला