इजरायल के स्वतंत्रता दिवस के दिन हमला, Elad शहर में जश्न के बीच आंतकी हमले से थर्राया शहर

स्वतंत्रता दिवस मना रहे इजरायल में आतंकियों ने एलाद शहर पर हमला कर दिया। इस हमले को आतंकी समूह अपना बदला बता रहे हैं लेकिन अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 
 

Dheerendra Gopal | Published : May 5, 2022 7:57 PM IST

येरूसलम। इजरायल के स्वत्रंता दिवस (Israel Independence Day) के अवसर पर आतंकियों ने मध्य शहर एलाद पर हमला कर दिया। इस हमले में कम से कम तीन लोग मारे और काफी लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यहूदी देश अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। मैगन डेविड एडोम आपातकालीन प्रतिक्रिया सेवा ने कहा कि घटना के बाद दो अन्य गंभीर स्थिति में थे। दो अन्य लोगों को मध्यम या हल्की चोटें आईं। एमडीए, रेड क्रॉस का इज़राइल का संस्करण है। हमलावरों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। 

रक्षा मंत्रालय हुआ सक्रिय

गैंट्ज़ के कार्यालय ने कहा कि रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ और सैन्य प्रमुख अवीव कोहावी ने हमले के बाद स्थिति का आकलन किया है। मंत्रालय ने कहा कि एक एक स्थितियों पर नजर रखी जा रही है। 

अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली किसी ने 

फिलिस्तीनी आतंकवादी समूहों (Palestine terroists Groups) ने हमले की प्रशंसा की है लेकिन किसी ने तुरंत जिम्मेदारी नहीं ली है। हमास के आतंकवादी समूह ने गुरुवार को मंदिर पर्वत के पवित्र स्थल पर यहूदी इजरायलियों के दौरे के जवाब में हमले को एक वीरतापूर्ण अभियान कहा है। सैकड़ों लोगों ने फ्लैशपॉइंट हिलटॉप का दौरा किया, जो कि यहूदी धर्म का सबसे पवित्र स्थल है और इस्लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्थान है।

हरदीम के नाम से जाने जाते हैं यहां के अधिकतर निवासी

एलाद के अधिकांश निवासी इजरायल के अति-रूढ़िवादी यहूदी समुदाय के सदस्य हैं, जिन्हें हरदीम (Haredim) के नाम से जाना जाता है। एक अन्य बहुसंख्यक हरेदी शहर, बनी ब्रैक, जो कि तेल अवीव के तटीय शहर के बाहरी इलाके में स्थित है, को मार्च में लक्षित किया गया था। यह 22 मार्च से हमलों की चपेट में आने वाले क्षेत्रों में से एक था।

15 लोगों की जान चुकी है जान

गुरुवार की घटना से पहले, इजरायल के अंदर अलग-अलग हमलों में एक अरब-इजरायल पुलिस अधिकारी और दो यूक्रेनियन सहित 15 लोगों की मौत हो गई थी। दो घातक हमले फिलिस्तीनियों द्वारा तेल अवीव क्षेत्र में किए गए थे। इसी अवधि के दौरान कुल 27 फिलीस्तीनी और तीन इजरायली अरब मारे गए हैं, उनमें से हमले के अपराधी और वेस्ट बैंक के संचालन में इजरायली सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए हैं।

इज़राइल की 1948 की स्वतंत्रता की घोषणा की सालगिरह को फलिस्तीनी, नकबा या तबाही की तरह याद करता है। इस दौराना 700,000 से अधिक भाग गए या इजरायल के निर्माण के आसपास के युद्ध के दौरान निष्कासित कर दिए गए।

यह भी पढ़ें:

कोपनहेगेन में बोले पीएम मोदी: भारतीयों को हर जगह उनके शांत स्वभाव मेहनत के लिए सम्मान मिलता

अमेरिका का दावा: यूक्रेन के दो पूर्वी क्षेत्रों में जनमत संग्रह कराने की है रूस की योजना, पहले कब्जे का ऐलान

Share this article
click me!