
Israel Iran Conflict: इजरायली एयरफोर्स ने इजरायल पर हमला करने आए ईरानी ड्रोन को अपनी नई विकसित "बराक" एयर डिफेंस सिस्टम (Barak air defence system) का इस्तेमाल कर हवा में तबाह कर दिया। पहली बार इजरायल ने बराक सिस्टम से किसी हवाई टारगेट को खत्म किया है। IDF (Israel Defense Forces) ने X पर पोस्ट कर यह जानकारी दी और वीडियो शेयर किया।
बराक एयर डिफेंस सिस्टम को इजरायल और भारत ने मिलकर विकसित किया है। इंडियन नेवी अपने युद्धपोत को हवाई हमले से बचाने के लिए बराक 8 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल करती है। बराक सिस्टम के मिसाइल से ड्रोन, क्रूज मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और दूसरे हवाई खतरों को हवा में ही नष्ट किया जा सकता है।
इस सप्ताह की शुरुआत में इजरायली नौसेना ने बताया था कि उसने ईरान के साथ लड़ाई में पहली बार बराक एयर डिफेंस सिस्टम के नौसैनिक संस्करण का इस्तेमाल किया है। इसे "बराक मैगन" के नाम से जाना जाता है। आईडीएफ के अनुसार, ईरान द्वारा लॉन्च किए गए आठ ड्रोन को नौसेना बलों ने Sa’ar 6-class Corvette पर लगाए गए बराक मैगन सिस्टम से रोका।
बता दें कि ईरान और इजरायल की लड़ाई 13 जून को शुरू हुई थी। दोनों देश एक दूसरे पर हवाई हमला कर रहे हैं। ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इजरायली एयर डिफेंस से बहुत से हमलों को नाकाम किया है। इजरायली नौसेना ने कहा कि इजरायल को निशाना बनाने वाले लगभग 25 ड्रोन को समुद्र में रोका गया है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।