Israel Iran War 2025: इजरायल ने फिर शुरू किया हमला, 78 मौत, 350 घायल

Published : Jun 13, 2025, 10:06 PM IST
israel iran

सार

Israel Iran War 2025: इजराइल ने 200 फाइटर जेट्स से ईरान के 6 ठिकानों पर हमला किया, जिसमें IRGC कमांडर हुसैन सलामी और कई परमाणु वैज्ञानिक मारे गए। ईरान ने पलटवार करते हुए 100 से ज्यादा ड्रोन दागे। जानिए अब तक का अपडेट।

Israel Iran War 2025: पश्चिम एशिया में तनाव की आग अब खुली जंग में बदल गई है। इजराइल ने ईरान की राजधानी तेहरान पर फिर से हमले शुरू कर दिए हैं। लोकल लोगों ने शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में कई बड़े धमाकों की खबर दी है। तबरेज शहर से भी धमाकों की जानकारी सामने आ रही है। इसके पहले सुबह ही इजराइल ने 200 फाइटर जेट्स से ईरान की राजधानी तेहरान सहित छह ठिकानों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की। ईरान ने भी जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा ड्रोन दागे। युद्ध के इस नए अध्याय में अब तक 78 लोगों की मौत और 329 के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है।

6 बड़े निशाने, जिनमें 4 परमाणु ठिकाने

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइल ने जिन 6 ठिकानों को निशाना बनाया, उनमें 4 जगहों पर परमाणु रिएक्टर और अन्य स्ट्रैटेजिक मिलिट्री ठिकाने थे। हमले में ईरान के टॉप लेवल वैज्ञानिक और सैन्य अधिकारी मारे गए।

कौन-कौन मारे गए?

ईरान की सरकारी मीडिया ने पुष्टि की है कि IRGC कमांडर हुसैन सलामी इस हमले में मारे गए। साथ ही दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी के मारे जाने की भी खबर है। इजराइल ने दावा किया है कि हमले में ईरान के आर्मी चीफ मोहम्मद बाघेरी, और अन्य 20 मिलिट्री ऑफिसर, जिनमें परमाणु कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी भी शामिल थे, की मौत हुई है।

ईरान का बदला: ड्रोन अटैक

इजराइल के इस हमले के जवाब में ईरान ने 100 से अधिक ड्रोन दागे। हालांकि, इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया कि उन्होंने सभी ड्रोन हवा में ही इंटरसेप्ट कर गिरा दिए और कोई भी ड्रोन इजराइल की सीमा में नहीं घुस पाया।

UNSC में इराक ने दर्ज की शिकायत

इस युद्ध में इराक भी अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हो गया है। बगदाद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में इजराइल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा है कि इजराइली विमानों ने ईरान पर हमले के लिए इराक के हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया। इराक ने इसे संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन करार दिया है।

जामकरान मस्जिद पर लाल झंडा

ईरान ने कोम शहर की जामकरान मस्जिद पर लाल झंडा फहराया है जो शिया परंपरा में बलिदान और बदले का प्रतीक है। यह इशारा करता है कि ईरान अब इजराइल से पूर्ण बदला लेने की तैयारी में है।

नेतन्याहू की मोदी से बातचीत

इस संकट के बीच, इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर मिडिल ईस्ट की स्थिति की जानकारी दी है। नेतन्याहू ने जल्द ही ट्रंप और पुतिन से भी बातचीत करने की बात कही है।

ट्रंप का बयान: अब भी वक्त है समझौते का

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अब भी ईरान के पास समझौते का मौका है लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता अगर इस तनाव से पूरे मिडिल ईस्ट में युद्ध छिड़ जाए।

जॉर्डन का सख्त रुख

जॉर्डन ने ऐलान किया है कि वह किसी भी पक्ष को अपने एयरस्पेस या जमीन का युद्ध में उपयोग नहीं करने देगा। जॉर्डन ने स्पष्ट कहा कि उसे इस लड़ाई में घसीटा नहीं जा सकता।

क्या आगे होगी वर्ल्ड वॉर जैसी स्थिति?

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने UNSC को पत्र लिखकर इजराइली हमले को युद्ध की घोषणा बताया। उन्होंने चेताया कि इजराइल इस गलती पर पछताएगा और ईरान इसे बिना जवाब के नहीं छोड़ेगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच