वर्ल्ड डेस्क। हिज्बुल्लाह के ठिकानों को तबाह करने के लिए इजरायल लेबनान में लगातार बमबारी कर रहा है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लेबनान में स्थित एक ऊंची इमारत बम गिरते ही पल भर में मिट्टी में मिल जाती है। घटना 22 अक्टूबर की है।
एसोसिएटेड प्रेस के एक फोटोग्राफर ने इमारत पर बम गिरने से पहले के एक दुर्लभ पल को कैद किया है। इसमें ग्रे कलर के बम को गिरते देखा जा सकता है। यह स्मार्ट बम लगता है, जो इजरायल के पास मौजूद सबसे घातक बमों में से एक है।
इजरायल ने हमले से 40 मिनट पहले लोगों को बेरूत के उपनगर में स्थित दो इमारतों को खाली करने की चेतावनी दी थी। उसका दावा था कि इन इमारतों में हिज्बुल्लाह के ठिकाने हैं। हथियारों के जानकारों के अनुसार इजरायल ने इमारत गिराने के लिए गाइडेड बम इस्तेमाल किया। यह स्मार्ट बम है, जिसे SPICE बम के रूप में भी जाना जाता है। इसे इजरायली लड़ाकू विमान द्वारा जमीन पर गिराया जाता है।
हथियार शोधकर्ता रिचर्ड वियर के अनुसार इजरायल ने जिस बम को गिराया उसके पूंछ के पंख और नाक के हिस्से से पता चलता है कि यह 2,000 पाउंड का हथियार था। यह इजरायल द्वारा बनाए गए गाइडेंस किट से लैस था। इसे SPICE (Smart, Precise-Impact and Cost-Effective) के नाम से जाना जाता है।
SPICE गाइडेंस सिस्टम इजरायल की सरकारी कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा बनाई गई है। इसे बिना गाइडेंस वाले बम से जोड़कर उसे स्मार्ट बम बनाया जा सकता है।
SPICE किट वाले बम दिन या रात, खराब मौसम और GPS के लिए जाम वाले इलाकों में भी काम कर सकते हैं। ये बम सटीक निशाना लगाते हैं, जिससे आसपास के दूसरे घरों को नुकसान नहीं होता। SPICE बम को टारगेट से 60 किलोमीटर दूर से गिराया जा सकता है। इससे उसे गिराने वाले विमान को खतरा कम रहता है। विमान से गिराए जाने के बाद यह खुद टारगेट की ओर बढ़ता है। यह अपने पंखों का इस्तेमाल कर दिशा बदलता है।
बम कितना विनाश करेगा यह कई कारकों पर निर्भर करता है। इसमें वारहेड का आकार और इसे फ्यूज करने का तरीका शामिल है। यह साफ है कि इजरायली वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले SPICE 2000 बम में जमीन से टकराने के थोड़ी देर बाद विस्फोट होने वाला फ्यूज था। इससे धमाके का ज्यादा असर जमीन के अंदर होता है। इससे इमारत देखते ही देखते गिर गई।
भारत की वायुसेना के पास भी SPICE 2000 बम है। इसे इजरायल से लिया गया है। पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था। मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान में प्रवेश कर SPICE 2000 बम जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को नष्ट करने के लिए गिराए थे।
यह भी पढ़ें- हसन नसरल्लाह के बंकर में है सोने का भंडार, जानें क्यों इजरायल नहीं करेगा अटैक