किस बम से लेबनान की इमारतों को गिरा रहा इजरायल, क्या भारत के पास भी है वो हथियार

लेबनान में इजरायली बमबारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऊंची इमारत पल भर में ढह जाती है। इजरायल ने SPICE स्मार्ट बम का इस्तेमाल किया, जो बेहद सटीक और घातक है।

वर्ल्ड डेस्क। हिज्बुल्लाह के ठिकानों को तबाह करने के लिए इजरायल लेबनान में लगातार बमबारी कर रहा है। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि लेबनान में स्थित एक ऊंची इमारत बम गिरते ही पल भर में मिट्टी में मिल जाती है। घटना 22 अक्टूबर की है।

एसोसिएटेड प्रेस के एक फोटोग्राफर ने इमारत पर बम गिरने से पहले के एक दुर्लभ पल को कैद किया है। इसमें ग्रे कलर के बम को गिरते देखा जा सकता है। यह स्मार्ट बम लगता है, जो इजरायल के पास मौजूद सबसे घातक बमों में से एक है।

Latest Videos

 

 

इजरायल ने हमले से 40 मिनट पहले लोगों को बेरूत के उपनगर में स्थित दो इमारतों को खाली करने की चेतावनी दी थी। उसका दावा था कि इन इमारतों में हिज्बुल्लाह के ठिकाने हैं। हथियारों के जानकारों के अनुसार इजरायल ने इमारत गिराने के लिए गाइडेड बम इस्तेमाल किया। यह स्मार्ट बम है, जिसे SPICE बम के रूप में भी जाना जाता है। इसे इजरायली लड़ाकू विमान द्वारा जमीन पर गिराया जाता है।

इजरायल ने लेबनान में कौन सा स्मार्ट बम इस्तेमाल किया?

हथियार शोधकर्ता रिचर्ड वियर के अनुसार इजरायल ने जिस बम को गिराया उसके पूंछ के पंख और नाक के हिस्से से पता चलता है कि यह 2,000 पाउंड का हथियार था। यह इजरायल द्वारा बनाए गए गाइडेंस किट से लैस था। इसे SPICE (Smart, Precise-Impact and Cost-Effective) के नाम से जाना जाता है।

SPICE गाइडेंस सिस्टम इजरायल की सरकारी कंपनी राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा बनाई गई है। इसे बिना गाइडेंस वाले बम से जोड़कर उसे स्मार्ट बम बनाया जा सकता है।

क्यों इतने घातक हैं SPICE बम?

SPICE किट वाले बम दिन या रात, खराब मौसम और GPS के लिए जाम वाले इलाकों में भी काम कर सकते हैं। ये बम सटीक निशाना लगाते हैं, जिससे आसपास के दूसरे घरों को नुकसान नहीं होता। SPICE बम को टारगेट से 60 किलोमीटर दूर से गिराया जा सकता है। इससे उसे गिराने वाले विमान को खतरा कम रहता है। विमान से गिराए जाने के बाद यह खुद टारगेट की ओर बढ़ता है। यह अपने पंखों का इस्तेमाल कर दिशा बदलता है।

बम कितना विनाश करेगा यह कई कारकों पर निर्भर करता है। इसमें वारहेड का आकार और इसे फ्यूज करने का तरीका शामिल है। यह साफ है कि इजरायली वायु सेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले SPICE 2000 बम में जमीन से टकराने के थोड़ी देर बाद विस्फोट होने वाला फ्यूज था। इससे धमाके का ज्यादा असर जमीन के अंदर होता है। इससे इमारत देखते ही देखते गिर गई।

क्या भारत के पास भी है SPICE 2000 बम?

भारत की वायुसेना के पास भी SPICE 2000 बम है। इसे इजरायल से लिया गया है। पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया गया था। मिराज 2000 लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान में प्रवेश कर SPICE 2000 बम जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने को नष्ट करने के लिए गिराए थे।

यह भी पढ़ें- हसन नसरल्लाह के बंकर में है सोने का भंडार, जानें क्यों इजरायल नहीं करेगा अटैक

Share this article
click me!

Latest Videos

Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News