सार
वर्ल्ड डेस्क। लेबनान के विद्रोही गुट हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच लड़ाई चल रही है। इजरायल राजधानी बेरूत पर भारी बमबारी कर रहा है। ऐसे ही एक बमबारी में पिछले दिनों इजरायल की सेना (IDF) ने हिज्बुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार दिया था।
अब इजराइल ने दावा किया है कि हिज्बुल्लाह ने बेरूत के एक अस्पताल के नीचे बनाए गए गुप्त बंकर में 500 मिलियन डॉलर (42,02.6 करोड़ रुपए) का सोना और नकदी छिपा रखा है। इस बंकर को हसन नसरल्लाह चलाता था।
हॉस्पिटल के नीचे है हिज्बुल्लाह का बंकर
IDF के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने ग्राफिक फोटो और वीडियो जारी कर बंकर के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के नीचे होने के चलते इजरायल का अभी इसपर हमला करने की योजना नहीं है।
उन्होंने कहा, "बंकर को जानबूझकर अस्पताल के नीचे बनाया गया है। इसमें आधा अरब डॉलर से अधिक नकदी और सोना रखा हुआ है। इस पैसे का इस्तेमाल लेबनान के पुनर्वास के लिए किया जा सकता था, लेकिन वह हिज्बुल्लाह के पुनर्वास के लिए चला गया है।"
इजरायली सेना ने लेबनान से कहा-हिज्बुल्लाह को पैसे इस्तेमाल करने से रोकें
हगारी ने लेबनान के अधिकारियों से अपील की कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई करें और बंकर का निरीक्षण करें। हिज्बुल्लाह को इस पैसे का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ हमला करने में नहीं करने दें। IDF ने आरोप लगाया कि हिज्बुल्लाह और हमास जैसे संगठन अस्पतालों, स्कूलों और अन्य संवेदनशील जगहों का इस्तेमाल हथियार छिपाने और शरण लेने में कर रहे हैं।
हगारी ने यह भी बताया कि ईरान किस प्रकार हिज्बुल्लाह को पैसे दे रहा है। इसमें हिज्बुल्लाह की वित्तीय शाखा अल-कर्द अल-हसन की भूमिका भी शामिल है। यह नागरिकों को सेवाएं प्रदान करती है। लेबनानी लोग और ईरानी शासन हिज्बुल्लाह की आय के दो मुख्य स्रोत हैं। इसे सीरिया के माध्यम से नकद मिल रहा है। ईरान से लेबनान तक सोने की तस्करी की जा रही है।