चीन की बड़ी कंपनियों Baidu और Alibaba के ऑनलाइन मैप से 'इजराइल' नाम हटाया गया

चीन की बड़ी कंपनियों बायडू और अलीबाबा (Baidu and Alibaba) के ऑनलाइन मैप से इजराइल नाम को हटा दिया गया है। चीन के इंटरनेट यूजर्स भी इस बात पर हैरानी जता रहे हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 31, 2023 5:09 AM IST / Updated: Oct 31 2023, 10:46 AM IST

Israel Name Removed From Chinese Companies Maps. चीन की दो बड़ी कंपनियों Baidu और Alibaba के ऑनलाइन मैप से इजराइल नाम हटा दिया गया है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार चीन की इन कंपनियों ने अपने ऑनलाइन मैप से इजराइल को गायब कर दिया है, जिसे लेकर चीन के इंटरनेट यूजर्स भी हैरान हैं। यूजर्स का मानना है कि यह चीन की अस्पष्ट कूटनीति का उदाहरण है क्योंकि इस तरह का कदम हमास आतंकियों का सपोर्ट करने जैसा है।

 

 

चीन की कूटनीति क्या कहती है

चीन में इंटरनेट यूजर्स इस बात पर हैरानी व्यक्त कर रहे हैं कि बायडू और अलीबाबा जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने मैप से इजराइल का नाम ही मिटा दिया है। यह आमतौर पर चीन की कूटनीति से मेल नहीं खाता। बायडू के चीनी भाषा के ऑनलाइन मैप पर इजराइल के इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त बॉर्डर के साथ फिलीस्तीन एरिया और शहर तो दर्शाए गए हैं लेकिन इजराइल का नाम गायब कर दिया गया है। वहीं अलीबाबा के मैप पर इजराइल गायब है जबकि लक्जमबर्ग जैसे छोटे देश को भी क्लियर दर्शाया गया है। इस मसले पर दोनों कंपनियों ने अभी तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है। हालांकि चीन के इंटरनेट यूजर्स इस बात पर चर्चा जरूर कर रहे हैं।

इजराइल ने सीजफायर से कर दिया है इनकार

गाजा पट्टी पर लगातार हमला कर रहे इजराइल ने फिलहाल सीजफायर से इनकार कर दिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सभी 230 बंधकों को रिहा करने से कम कुछ भी मंजूर नहीं कर रहे हैं। इजराइल ने सीजफायर से इनकार करने के साथ ही हमास को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द बंधकों को रिहा कर दो। बीते 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल लगातार हमास पर पलटवार कर रहा है और अब जमीनी कार्रवाई भी की जा रही है। वहीं चीन की यह हरकत इजराइल को और भी नाराज कर सकती है।

यह भी पढ़ें

जानें इजरायल-हमास युद्ध से चीन को कितना नुकसान, दांव पर लगी ड्रैगन की साख

Share this article
click me!