ईद से पहले खुश हो जाएं फिलिस्तीनी, 6 महीने बाद इजराइल ने किया 1 नेक काम

ईद से पहले फिलिस्तीनियों के लिए अच्छी खबर है। 6 महीने से चल रहे युद्ध के बीच इजराइल ने गाजा के साथ इरेज क्रॉसिंग बॉर्डर खोलने का फैसला किया है। इससे  अब फिलिस्तीनियों तक ज्यादा से ज्यादा मानवीय मदद पहुंच सकेगी। 

Ganesh Mishra | Published : Apr 5, 2024 4:54 PM IST

Israel Hamas War: गाजा में इजराइल-हमास के बीच पिछले 6 महीने से जारी युद्ध के बीच फिलिस्तीनियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, इजराइल गाजा के साथ इरेज क्रॉसिंग खोलने के लिए तैयार हो गया है। बता दें कि इरेज क्रॉसिंग इजराइल और नॉर्थ गाजा के बीच एक बॉर्डर क्रॉसिंग है। 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी हमले के बाद इजराइल ने इसे बंद कर दिया था।

इरेज क्रॉसिंग खुलने से फिलिस्तीनियों को क्या फायदा?

बेत हनून के नाम से प्रचलित इरेज क्रॉसिंग के खुलने से अब फिलिस्तीनियों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंच सकेगी। इजराइल के मंत्रिमंडल ने गाजा तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाने के लिए अशदोद बंदरगाह का उपयोग करने की भी मंजूरी दे दी है। ये बंदरगाह इजराइल के भू-मध्य सागरीय तट पर गाजा से करीब 16 मील उत्तर में स्थित है। बता दें कि हमास के साथ जंग शुरू होने के बाद इजराइल ने सभी बॉर्डर क्रॉसिंग पर सख्ती कर दी थीं, जिससे गाजा से आने-जाने के हवाई और समुद्री मार्ग बंद हो गए थे।

इजराइल-ईरान में होगी भयानक जंग? जानें दोनों में कौन ज्यादा ताकतवर

क्या अमेरिका के दबाव में इजराइल ने लिया फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल इरेज बॉर्डर खोलने के लिए सिर्फ इसलिए तैयार हुआ है, क्योंकि उस पर अमेरिका का दबाव है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से इस मसले पर बात की थी। इस दौरान बाइडेन ने इजराइल को साफ कह दिया था कि अमेरिका का भविष्य में इजराइल को समर्थन इसी बात पर निर्भर करेगा कि गाजा में वो मानवीय हालातों को कैसे देखता है।

गाजा में अब तक 33,000 से ज्यादा मौतें 
गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, इस जंग में मरने वालों की संख्यचा 33,000 से ज्यादा हो चुकी है, वहीं 75000 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे हैं। बता दें कि इजराइल-हमास जंग की शुरुआत 7 अक्टूबर को तब हुई जब हमास के आतंकियों ने इजराइल पर अचानक 5000 रॉकेट दाग दिए। साथ ही उसके 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया। जवाब में इजराइल ने गाजा में हमास की कमर तोड़ दी है।

ये भी देखें : 

इजराइल ने रद्द की सैनिकों की छुट्टी, अब किसी भी पल छिड़ सकती है Iran से जंग

Read more Articles on
Share this article
click me!