कहां से निकलेगा इजराइली बंधकों की रिहाई का रास्ता? हमास के प्रभावशाली शख्स ने बताया

हमास ने 200 से ज्यादा इजराइली लोगों को बंधक बना रखा है। इनमें से कुछ बंधक हाल ही में रिहा किए गए हैं लेकिन बड़ी संख्या में आज भी बंधक अपनी रिहाई के दिन देख रहे हैं। हमास की तरफ से पहले बयान आया था कि वह कुछ शर्तों पर बंधकों को छोड़ सकता है।

Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में हमास ने 200 से ज्यादा इजराइली लोगों को बंधक बना रखा है। इनमें से कुछ बंधक हाल ही में रिहा किए गए हैं। लेकिन बड़ी संख्या में आज भी बंधक अपनी रिहाई के दिन देख रहे हैं। हमास की तरफ से पहले बयान आया था कि वह कुछ शर्तों पर बंधकों (Israel Hamas Hostages) को छोड़ सकता है। हाल ही में एक बार फिर उसने इस बात को दोहराया है लेकिन सवाल यही कि आखिर हमास की क्या शर्तें हैं, जिन्हें मानना इजराइल को मंजूर नहीं। हमास के एक प्रभावशाली और प्रमुख वार्ताकार ने एक इंटरव्यू में बंधकों को लेकर अपने मंसूबों की जानकारी दी।

हमास कब रिहा करेगा बंधक

Latest Videos

हमास (Hamas) के प्रभावशाली शख्स के तौर पर देखे जाने वाले प्रमुख वार्ताकार खालिद मेशाल (Khaled Meshaal) ने स्काय न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि हमास सभी बंधकों को अपनी कैद से तभी रिहा करेगा, जब इजराइल गाजा पर बमबाजी रोकेगा। उन्होंने कहा कि सही स्थितियों में ही बंधकों को आजाद किया जा सकेगा। मशाल ने कहा,'पहले इजरायल को गाजा पर हमलों को रोकना होगा। कतर, मिस्र, कुछ अरब देश और दूसरे देश इसका हल भी निकाल लेंगे, जिससे बंधकों की रिहाई हो सकेगी। हम सही समय पर सभी को घर भेज देंगे।'

बंधकों की रिहाई अभी क्यों नहीं

हमास अभी बंधकों को रिहा क्यों नहीं कर सकता है? इसको लेकर खालिद मशाल का कहना है कि 'इजराइल के इन तेज हमलों के बीच सभी बंधकों को नहीं छोड़ा जा सकता है। हर तरफ बमबारी, विनाशकारी हमले और नरसंहार को हम भी रोकना चाहते हैं, जिससे अक कसाम के सैनिक उनकी जगह से ले जाकर रेड क्रास या किसी दूसरे को सौंपने का काम कर सकें। उनकी रिहाई के लिए सबसे जरूरी है हालात का सबसे सही होना।'

इसे भी पढ़ें

क्या है गाजा मेट्रो, जहां बनता है इजराइल पर अटैक का प्लान?

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह