Israel Palestine war: हमास को कौन कर रहा मदद? UN में इजरायल ने बता दिया उस देश का नाम

यूएन में इजरायली प्रतिनिधि ने बताया कि हमस के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड को ईरान द्वारा फंडिंग किया जा रहा है।

 

Israel Hamas War: इजरायल-फिलिस्तीनी ग्रुप हमस का युद्ध तेज हो चुका है। दो दिनों में एक हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। इस संकट पर संयुक्त राष्ट्र संघ की मीटिंग में इजरायल प्रतिनिधि ने बड़ा आरोप लगाया है। यूएन में इजरायली प्रतिनिधि ने बताया कि हमस के ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड को ईरान द्वारा फंडिंग किया जा रहा है।

शनिवार को हमास द्वारा अचानक 5 हजार से अधिक रॉकेट्स से इजरायल पर हमले के बाद पूरी दुनिया स्तब्ध है। हमास लड़ाकों को जवाब देने के लिए इजरायल भी हर स्तर पर जवाब दे रहा है। हमास ने इजरायल पर हवाई हमले के साथ साथ जमीन और समुद्री हमले भी किए। इजरायल की सेना ने दावा किया कि हमले में कम से कम 300 से इजरायली मारे जा चुके हैं। एक हजार से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं।

Latest Videos

गाजा के अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के तेज हवाई हमलों की वजह से फिलिस्तीनियों के मरने की संख्या में इजाफा हुआ है। कम से कम 400 हमास के लड़ाकों को इजरायल ने मार गिराया है। 1700 के आसपास लोग घायल हुए हैं।

हिजबुल्लाह भी आया साथ

इजरायल के खिलाफ हमास की जंग में हिजबुल्लाह भी साथ आ गया है। लेबनान के ईरान समर्थित ग्रुप हिजबुल्लाह ने हमास के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विवादित बार्डर से इजरायली ठिकानों पर बड़ी संख्या में तोप के गोले दागे और मिसाइल्स से हमला बोला।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को हमास के हमले को काला दिन बताते हुए बदला लेने की कसम खाई है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना हमास के खात्मे तक चुप नहीं बैठेगी। हम पूरी ताकत से हमास की क्षमताओं को नष्ट करने में जुटे हुए हैं। हम उन पर अंत तक हमला करेंगे।

फिलिस्तीनियों को हमास के ठिकानों को छोड़ने की सलाह

बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के ठिकानों के आसपास से फिलिस्तीनियों को चले जाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनियों को हमास के ठिकानों को छोड़ देना चाहिए क्योंकि जल्द ही उन ठिकानों को मलबे में तब्दील किया जाएगा।

इजरायल ने दावा किया है कि हमास ने 100 से अधिक सैनिकों और नागरिकों को किडनैप कर लिया है। सेना के प्रवक्ता रिचर्ड हेचट ने कहा कि आतंकियों ने लोगों के घरों में तोड़फोड़ की है और नागरिकों की हत्या की है। हमास के आतंकियों ने बड़ा घुसपैठ किया है। सेना उन घुसपैठियों से लगातार लड़ रही है।

यह भी पढ़ें:

इजरायल या हमास: किसके पास है अधिक सैन्य क्षमता? परमाणु बम से भी क्यों नहीं डर रहा हमास

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय