फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इसके साथ ही कई महिलाओं को किडनैप कर गाजा पट्टी ले गए। अब किडनैप की गई लड़कियों की तस्वीरें सामने आई हैं।
Israel-Hamas War Update: फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया। इस हमले के साथ ही हमास के आतंकी बड़ी संख्या में इजराइल में घुसे और कई महिलाओं को किडनैप कर गाजा पट्टी ले गए। इससे जुड़े कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं। इसी बीच इजराइल वॉर रूम नाम के X हैंडल से किडनैप की गई लड़किों की तस्वीरें जारी की गई हैं।
हमास ने ज्यादातर इजराइली महिलाओं को किया किडनैप
हमास के आतंकियों द्वारा किडनैप की गईं इजराइल की महिलाओं की तस्वीर जारी करते हुए इजराइल वार रूम ने अपने ऑफिशियल X हैंडल पर लिखा-हमास ने इजराइल के जिन लोगों का अपहरण किया है, उनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। ये बात पहले ही साफ हो चुकी है कि हमास के लड़ाके बलात्कार को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन बर्बर लोगों के लिए कोई दया नहीं दिखानी चाहिए।
कुछ जीवित, कुछ को मृत माना
वहीं, इजराइल के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा है कि अपहरण किए गए लोगों में कुछ जीवित हैं, जबकि कुछ को मृत मान लिया गया है। बता दें कि कई इजरायली लोगों ने अपने दोस्तों और परिवार की तस्वीरें भी शेयर की हैं। वहीं, लापता लोगों के रिश्तेदारों को उनका सामान पुलिस स्टेशनों को सौंपने के लिए कहा गया है ताकि DNA के नमूने लिए जा सकें।
Israel ने Hamas को दी चेतावनी
वहीं, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा है कि हमास ने हमारे लोगों को किडनैप किया है और अब उनकी भलाई के लिए भी वही जिम्मेदार है। उन्हें नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी शख्स को इजराइल कतई नहीं बख्शेगा।
इजराइली लोगों के खून के प्यासे हैं हमास के आतंकी
इजरायली सुरक्षा बल (IDF) के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस के मुताबिक, हमास द्वारा किडनैप किए गए इजरायली नागरिकों की संख्या हमारी उम्मीद से कहीं ज्यादा है। ये किसी भी इजरायली नागरिक के लिए बेहद डरावना दृश्य है। हम सोच भी नहीं सकते कि खून के प्यासे इन जानवरों के हाथों में हमारे लोग किस हाल में होंगे।
क्या है मामला?
बता दें कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने शनिवार 7 अक्टूबर को गाजा से इजराइल में 5000 से ज्यादा रॉकेट हमले किए, जिसमें 300 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। इतना ही नहीं, हमास के आतंकी जमीनी रास्तों से भी इजराइल में घुस गए और नागरिकों को किडनैप कर गाजा ले गए। इसके जवाब में इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध का ऐलान कर दिया। इजराइल की तरफ से किए गए जवाबी हमले में 250 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
ये भी देखें :
इजराइल से आखिर क्या चाहता है हमास, जानें इस जंग के पीछे कौन?