बेंजामिन नेतन्याहू ने फिर दी चेतावनी- हमास सोच रहा इजरायल टूट जाएगा लेकिन हम हमास को तोड़ देंगे

मीटिंग शुरू होने के पहले पीएम और उनके मंत्रिमंडल ने दो मिनट मौन रखकर हमास हमले में मारे गए इजरायलियों को श्रद्धांजलि दी।

Israel PM Benjamin Netanyahu pledged again: गाजापट्टी में इजरायली सेना घुस चुकी है। इजरायल ने ग्लोबल कम्युनिटी को साफ कर दिया है कि वह हमास के खात्मे तक चुप नहीं बैठेगा। रविवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंत्रियों के साथ मीटिंग कर हमास के खात्मे की बात दोहराई। मीटिंग शुरू होने के पहले पीएम और उनके मंत्रिमंडल ने दो मिनट मौन रखकर हमास हमले में मारे गए इजरायलियों को श्रद्धांजलि दी।

नेतन्याहू बोले-हम नहीं हमास टूटेगा

Latest Videos

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मीटिंग में कहा कि हमास सोच रहा कि इजरायल टूट जाएगा लेकिन हम हमास को तोड़ देंगे। यह आपरेशन हमास के खत्म होने के बाद बंद किया जाएगा। एक-एक इजरायली का बदला लिया जाएगा जिसे हमास कभी भूल नहीं पाएगा। उन्होंने कहा कि इजरायल पूरी तरह से एक है। हम हर वक्त पूरी एकता के साथ काम कर रहे हैं। हमारी एकता लोगों, दुश्मनों और पूरी दुनिया के लिए साफ-साफ संदेश है। यह सरकार की पहली युद्ध इमरजेंसी मीटिंग थी। इस मीटिंग में नेशनल यूनिटी पार्टी के पांच नेता भी शामिल हुए।

पूरा देश युद्ध के फ्रंटलाइन वॉरियर्स के साथ

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के फ्रंटलाइन युद्ध वॉरियर्स के साथ पूरा देश खड़ा है। मैंने एक शानदार वॉरियर्स को फ्रंटलाइन पर देखा है। यह वॉरियर्स जानते हैं कि पूरा देश उनके साथ कदम से कदम मिलाते हुए खड़ा हुआ है। वह अपना कर्तव्य भलीभांति जानते हैं और एक्शन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। वह हमास के खात्मे के लिए तैयार हैं।

शनिवार को हमास ने किया था हमला

शनिवार 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमास ने हमला बोला था। हमास ने पांच हजार से अधिक रॉकेट्स छोड़े थे साथ ही सीमा पार से घुसपैठ भी हजारों लड़ाकों ने किया था। घुसपैठियों ने जमकर इजरायल में कत्लेआम मचाया था। इजरायल ने इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई के 9वें दिन इजरायली सेना गाजापट्टी में घुस चुकी है। इसके पहले 8 दिनों के हवाई हमले में गाजापट्टी पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है। इजरायल हमास युद्ध में चार हजार के आसपास लोग मारे जा चुके हैं। मरने वालों में सबसे अधिक गाजापट्टी के फिलिस्तीनी हैं।

यह भी पढ़ें:

इजरायल का गाजा फिलिस्तीनियों पर तुगलकी फरमान: 7 घंटे के सफर को 3 घंटे में तय करने की डेडलाइन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान