सार
आईडीएफ ने कहा कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वह बनाए गए सेफ पैसेज कॉरिडोर पर कोई ऑपरेशन नहीं करेगा। गाजा शहर और उत्तरी गाजा के लोग सुरक्षित तरीके से दक्षिण क्षेत्र में जा सकते हैं।
Gazapatti attack: इजरायल पर हमास के हमले का दंश पिछले 9 दिनों से गाजा के लोग भुगतने को मजबूर हैं। इजरायल ने पूरे शहर को तहस नहस कर दिया है। अब इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा में सुरक्षित गलियारा खोला है। आईडीएफ ने कहा कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक वह बनाए गए सेफ पैसेज कॉरिडोर पर कोई ऑपरेशन नहीं करेगा। गाजा शहर और उत्तरी गाजा के लोग सुरक्षित तरीके से दक्षिण क्षेत्र में जा सकते हैं।
तीन घंटे का दिया विंडो
इजरायली सेना ने उत्तरी गाजा और गाजा शहर के लोगों को दक्षिण क्षेत्र में पलायन करने के लिए सुरक्षित गलियारा खोला है। ट्वीटर पर इजरायल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने कहा कि वे सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक इस कॉरिडोर पर कोई ऑपरेशन शुरू नहीं करेंगे। ट्वीटर पोस्ट पर लिखा: गाजा शहर और उत्तरी गाजा के निवासियों, पिछले दिनों, हमने आपसे आपकी सुरक्षा के लिए दक्षिणी क्षेत्र में ट्रांसफर होने का आग्रह किया था। हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईडीएफ सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक इस मार्ग पर कोई भी ऑपरेशन नहीं करेगा। इस विंडो के दौरान, कृपया उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर जाने का अवसर लें।
इजरायली सेना ने कहा-आप भी छोड़े शहर, हमास नेता पहले भी सुरक्षित जगह जा चुके
आईडीएफ ने कहा कि गाजा निवासियों और उनके परिवारों की सुरक्षा मायने रखती है। कृपया हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की ओर जाएं। आश्वस्त रहें, हमास नेताओं ने पहले ही अपनी और अपने परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित कर ली है।
हमास पर लोगों को रोकने का आरोप
इजरायली सेना ने दावा किया है कि गाजा शहर व उत्तरी गाजा से लोग दक्षिण की ओर जा रहे हैं लेकिन हमास उनके रास्ते में बाधा बन रहा है। वह लोगों को शहर छोड़ने से रोक रहा है। हमास ग्रुप, लोगों को ढाल के रूप में इस्तेमाल कर खुद को बचाने में लगा हुआ है।
इजरायली पूर्व एनएसए का बड़ा आरोप
उधर, इजरायल के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इयाल हुलता ने कहा कि हमास, जानबूझकर बंधकों को ऐसी जगहों पर रखा है जहां उसे इजरायली हमले की आशंका है। दरअसल, इजरायल के मिसाइल हमले में इजरायल के कम से कम 13 बंधक मारे जा चुके हैं।
फिलिस्तीनी ग्रुप हमास को पूरी तरह खत्म करने में इजरायल
इजरायली सेना गाजा में बेहद खतरनाक हमला करने की तैयारी में है। बीते शनिवार 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल ने उसे खत्म करने का ऐलान किया था। बीते 9 अक्टूबर को इजरायल और हमास के संघर्ष में करीब चार हजार लोगों की जानें जा चुकी है। इसमें मरने वालों की दुगुनी संख्या फिलिस्तीनियों की है। पूरा गाजा शहर खंडहर में तब्दील हो चुका है। हजारों लोग अस्पतालों में दम तोड़ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
इजरायल हमले का हमास के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स में दिल दहलाने वाला सच आया सामने