
बेरुत. इजरायल की सेना ने शुक्रवार को दक्षिण सीरियाई प्रांत कुनीतरा को निशाना बनाया। इजरायल ने हेलिकॉप्टर से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए बम बरसाए। इस हमले की पुष्टि सीरियाई सेना ने भी की है। इजरायल ने यह कार्रवाई सीरिया द्वारा गोलन हाइट्स में किए गए हमले के बदले में की।
इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने शुक्रवार को कहा था कि सीरिया की तरफ से किए गए हमले के बदले में सेना के हेलिकॉप्टर ने बड़ी संख्या में दक्षिण सीरिया में अलग-अलग ठिकानों पर हमले किए हैं।
सीरिया का दावा- हमले में 2 जख्मी
सीरियाई सेना ने दावा किया है कि इजरायल ने तीन सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। इन हमलों में 2 सैनिक जख्मी हुए हैं। इजरायल ने अपने बयान में कहा था कि सीरिया की तरफ से इजरायल के गोलन हाइट्स में हमला किया गया था। इस हमले के कुछ मिनट बाद ही इजरायल ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सीरिया के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
गोलन हाइट्स को लेकर है विवाद
गोलन हाइट्स दक्षिण-पश्चिमी सीरिया में स्थित एक पहाड़ी इलाका है। यह क्षेत्र इजरायल, लेबनान और जॉर्डन देशों के सीमा पर स्थित है। यह इलाका रणनीतिक और राजनीतिक रूप से अहम है। यह 1967 तक सीरिया का हिस्सा था। लेकिन 1967 में हुए युद्ध में इजरायल ने इस पर कब्जा कर लिया। 1981 में इजरायल की संसद ने एकतरफा इसकी संप्रभुता की घोषणा की। मौजूदा वक्त में यह असैन्य क्षेत्र है, और संयुक्त राष्ट्र इसकी निगरानी करता है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।