इज़रायल ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है। इज़रायली रक्षा मंत्री ने कहा है कि इज़रायली सेना के लिए कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है।
तेल अवीव: हिशबुल्ला के बाद इज़रायल ने यमन में हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया है. रविवार को यमन में इज़रायल द्वारा किए गए हवाई हमले में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है. इज़रायल ने लड़ाकू विमानों समेत अन्य हथियारों का इस्तेमाल किया. इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने स्पष्ट किया कि इज़रायली सेना के लिए कोई भी लक्ष्य दूर नहीं है.
इज़रायली सेना ने यमन में तेल निर्यात करने वाले बंदरगाह पर हमले की जानकारी दी. इज़रायल ने यमन में बुनियादी ढांचे, बंदरगाहों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए. इज़रायल ने स्पष्ट किया कि उसने उन बंदरगाहों पर हमला किया है जिनका इस्तेमाल हूती विद्रोही तेल और ईरान से हथियारों की तस्करी के लिए करते हैं. हूती स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इज़रायल के हमले में 4 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए.
यमन पर हमले के बाद इज़रायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने एक्स पर लिखा, 'कोई भी लक्ष्य हमसे दूर नहीं है'. कुछ दिन पहले, फिलिस्तीन के साथ एकजुटता दिखाते हुए हूती विद्रोहियों ने इज़रायल पर ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं. हिशबुल्ला नेता हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद हूती विद्रोहियों ने इज़रायल पर हमले तेज कर दिए हैं।