Israel vs Iran: दोनों देशों की ताकत और कमजोरी, कौन किस पर भारी?

Published : Jun 13, 2025, 11:47 PM IST
Israel vs Iran military power

सार

इजराइल ने 13 जून को ईरान पर एयरस्ट्राइक की, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के अनुसार, दोनों देशों की सैन्य क्षमता में काफी अंतर है? जानते हें कौन किस पर भारी पड़ेगा?

Israel vs Iran Military Power: इजराइल ने 13 जून की सुबह ईरान पर एयरस्ट्राइक की, जिसमें 20 कमांडर, 6 न्यूक्लियर साइंटिस्ट समेत 78 लोग मारे गए। वहीं 329 घायल हुए हैं। इस हमले के बाद ईरान भी तगड़ा जवाब दे सकता है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स के मुताबिक, दोनों देश की अलग-अलग क्षेत्रों में ताकत और कमजोरियां हैं। अगर इजराइल-ईरान में युद्ध हुआ तो कौन किस पर भारी पड़ेगा? जानते हैं 10 प्वाइंट में। 

1- ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स रेटिंग

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स रेटिंग में इजराइल जहां दुनिया में 15वें नंबर पर है तो वहीं, ईरान उससे एक पायदान पीछे यानी 16वें नंबर पर है। इजराइल के 0.2661 तो ईरान के 0.3048 प्वाइंट हैं।

2- टोटल मिलिट्री पर्सनल

टोटल मिलिट्री पर्सनल की बात करें तो इजराइल के पास 6 लाख 70 हजार सैनिक हैं। वहीं, ईरान के पास कुल 11 लाख 80 हजार सैनिक हैं।

3- एक्टिव पर्सनल

एक्टिव पर्सनल के मामले में ईरान के पास जहां 6 लाख 10 हजार सैनिक हैं, वहीं इजराइल के पास ये संख्या 1 लाख 70 हजार है।

4- एयरफोर्स सैनिक

इजराइल के पास जहां 89 हजार एयरफोर्स सैनिक हैं, वहीं ईरान के पास ये संख्या महज 42000 है।

5- नेवी पर्सनल

इजराइल के पास नेवी के 19,500 सैनिक हैं। वहीं ईरान के पास उससे थोड़ा कम यानी 18,500 नेवी पर्सनल हैं।

6- पैरामिलिट्री एंड रिजर्व सैनिक

इजराइल के पास 35 हजार पैरामिलिट्री और 4.65 लाख रिजर्व सैनिक हैं। वहीं, ईरान के पास 2.20 लाख पैरामिलिट्री और 3.50 लाख रिजर्व सैनिक हैं।

7- एयर पावर

इजराइल के पास 240 एयरक्रॉफ्ट है, जिनमें 38 अटैक टाइप, 13 ट्रांसपोर्ट के लिए, 159 ट्रेनर्स, 19 स्पेशल मिशन के लिए, 14 टैंकर फ्लीट और 147 हेलिकॉप्टर हैं। वहीं, ईरान के पास 188 फाइटर एयरक्रॉफ्ट, 21 अटैक टाइप, 87 ट्रांसपोर्ट के लिए, 103 ट्रेनर्स, 10 स्पेशल मिशन के लिए, 6 टैंकर फ्लीट और 128 हेलिकॉप्टर हैं।

8- लैंड फोर्सेस

इजराइल के पास 1300 टैंक, 35985 व्हीकल, 352 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 171 टोड आर्टिलरी और 183 रॉकेट ऑर्टिलरी है। वहीं, ईरान के पास 1713 टैंक्स, 65885 व्हीकल, 392 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी, 2070 टोड आर्टिलरी और 1517 रॉकेट आर्टिलरी है।

9- नेवल फोर्सेस

इजराइल के पास 7 कार्वेट्स, 5 पनडुब्बी, 46 पेट्रोल वेसल्स हैं। वहीं, ईरान के पास 7 फ्रिगेट्स, 3 कार्वेट्स, 25 पनडुब्बी, 21 पेट्रोल वेसल्स और एक माइन वारफेयर मौजूद है।

10- डिफेंस बजट

इजराइल का डिफेंस बजट 30,500,000,000 डॉलर है। वहीं, ईरान का मिलिट्री बजट 15,450,000,000 डॉलर है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच