Israel vs Iran: समंदर में कौन किस पर भारी, दोनों के पास कितने घातक हथियार

Published : Jun 16, 2025, 02:20 PM ISTUpdated : Jun 16, 2025, 02:23 PM IST

Iran vs Israel Navy Power: इजराइल-ईरान के बीच लगातार चौथे दिन जंग जारी है। इजराइल ने रविवार रात को ईरान के विदेश मंत्रालय पर हमला बोला, जिसमें 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। अगर दोनों देशों में भीषण जंग हुई तो समंदर में कौन किस पर भारी पड़ेगा।

PREV
16
1- टोटल एसेट्स

समंदर में ताकत की बात करें तो इजराइल के पास कुल 62 एसेट्स हैं। वहीं, ईरान के पास समंदर के लिए कुल 107 एसेट्स हैं।

26
2- कार्वेट्स

इजराइल के पास कुल 7 कार्वेट्स हैं। वहीं, ईरान इस मामले में पीछे है और उसके पास महज 3 कार्वेट्स हैं।

36
3- फ्रिगेट्स

इजराइल के पास एक भी फ्रिगेट्स नहीं है, जबकि ईरान इस मामले में उससे आगे है और उसके पास 7 फ्रिगेट्स हैं।

46
4- सबमरीन

इजराइल के पास सबमरीन यानी पनडुब्बियों की संख्या 5 है। वहीं, ईरान के पास 25 पनडुब्बियां हैं। यानी ईरान यहां भी इजराइल पर भारी पड़ रहा है।

56
5- पेट्रोल वेसल्स

पेट्रोल वेसल्स के मामले में इजराइल बाजी मारता है। उसके पास 46 पेट्रोल वेसल्स हैं, जबकि ईरान के पास महज 21 ही हैं।

66
6- माइन वॉरफेयर

माइन वॉरफेयर में ईरान आगे है। उसके पास 1 माइन वॉरफेयर है, जबकि इजराइल के पास एक भी नहीं है।

सोर्स - Global Firepower

Read more Photos on

Recommended Stories