इजरायल ने लड़ाकू विमान से इस देश के मिसाइल अड्डे पर बरसाए बम, परमाणु ठिकाना भी कर दिया तबाह

इजरायल और ईरान के बीच एक बार फिर विवाद चरम पर हैं। इजरायल ने साइबर हमला कर ईरान के परमाणु ठिकानों में दो विस्फोट करा दिए। ये हमले यूरेनियम संवर्धन केंद्र और मिसाइल निर्माण केंद्र पर हुए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 4, 2020 10:40 AM IST

तेहरान. इजरायल और ईरान के बीच एक बार फिर विवाद चरम पर हैं। इजरायल ने साइबर हमला कर ईरान के परमाणु ठिकानों में दो विस्फोट करा दिए। ये हमले यूरेनियम संवर्धन केंद्र और मिसाइल निर्माण केंद्र पर हुए हैं। इतना ही नहीं इजरायल ने अपने एफ-35 लड़ाकू विमान से ईरान के पर्चिन इलाके में मिसाइल न‍िर्माण स्थल पर बम गिराकर उसे बर्बाद कर दिया। 
 
कुबैत के अखबार अल जरीदा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह हटना पिछले हफ्ते की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायल के साइबर हमले में गुरुवार को नतांज परमाणु केंद्र में विस्फोट के बाद आग लग गई। यह केंद्र जमीन के भीतर है। बताया जा रहा है कि इजरायल के हमले के बाद अब ईरान का परमाणु कार्यक्रम दो महीने पीछे हो गया। 

इजरायल ने ईरानी ठिकाने पर गिराए बम
अल जरीदा ने बताया,  इजरायल के एफ-35 लड़ाकू विमान ने शुक्रवार को पर्चिन इलाके में एक ईरानी ठिकाने पर बम बरसाए। इसे मिसाइल उत्‍पादन केंद्र माना जाता है। इजरायल का मानना है कि ईरान लगातार हथियारों को बनाकर यहूदी विरोधी गुट हिज्बुल्ला को देता है। 

Latest Videos

इजरायल ने नहीं की पुष्टि
हालांकि, इन हमलों की अभी इजरायल ने पुष्टि नहीं की। इससे पहले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईरान ने अप्रैल में इजरायल में पानी की सप्लाई को हैक करने की कोशिश की थी।  इजरायल के साइबर डिफेंस ने ईरान के इस हमले को नाकाम कर दिया था। अगर ईरान का प्रयास सफल हो जाता तो पूरे इजरायल में पानी का संकट खड़ा हो जाता। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर