हिज्बुल्लाह के साथ लड़ाई में इजरायल को पहला जानी नुकसान, 22 साल के कैप्टन की मौत

लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक इजरायली सैनिक शहीद हो गया है। हिज्बुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इजरायली सैनिकों को पीछे हटा दिया है और दक्षिणी लेबनान में लड़ाई जारी है।

Vivek Kumar | Published : Oct 2, 2024 1:58 PM IST / Updated: Oct 02 2024, 07:29 PM IST

यरूशलम। इजरायली सेना (Israeli military) ने कहा कि बुधवार को लेबनान में चल रही लड़ाई में उसके एक सैनिक की जान गई है। हिज्बुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई के लिए इजरायली सेना लेबनान में घुसी है। इसके बाद से यह पहली क्षति है।

इजरायली सेना (IDF) ने एक बयान जारी कर कहा, “कैप्टन इतन इत्जाक ओस्टर, उम्र 22 वर्ष... लेबनान में लड़ाई के दौरान शहीद हो गए।” कैप्टन इतन की मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसके बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसके लड़ाके इजरायली सैनिकों से लड़ रहे हैं। दक्षिणी सीमावर्ती गांव में "घुसपैठ" की गई है।

Latest Videos

हिज्बुल्लाह ने कहा-इजरायली सैनिकों को पीछे हटाया

हिज्बुल्लाह ने पहले कहा था कि उसने उत्तर-पूर्व में सीमावर्ती गांव अदैसेह में घुसने का प्रयास कर रहे इजरायली सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। यह पहली बार है जब हिज्बुल्लाह ने कहा है कि लेबनान की धरती पर लड़ाई चल रही है। बता दें कि इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान पर पिछले कुछ दिनों में भारी बमबारी की है। हवाई हमले में हिज्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह को मार दिया है।

हिज्बुल्लाह प्रवक्ता बोले-लड़ाई के लिए हैं तैयार

हिज्बुल्लाह के प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ ने मीडिया से कहा, "यह टकराव की शुरुआत मात्र है। दक्षिण में लड़ाई की पूरी तैयारी है।" दूसरी ओर लेबनानी सेना ने कहा कि इजरायली सेना ने कुछ समय के लिए दोनों देशों के बीच की सीमा का उल्लंघन किया था। इजरायली दुश्मन सेना ने दो क्षेत्रों में लेबनानी क्षेत्र में ब्लू लाइन का लगभग 400 मीटर तक उल्लंघन किया फिर कुछ समय बाद वापस चली गईं।

बुधवार को इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में अतिरिक्त क्षेत्रों को खाली करने का आह्वान किया। IDF ने आम लोगों से कहा कि 20 से अधिक गांवों और कस्बों को खाली कर दें।

यह भी पढ़ें- इजरायल के हवाई हमले से खुद को कैसे बचा पाएगा ईरान? क्या है मुस्लिम देश की ताकत

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
इजरायल या ईरान? जानें दोनों देशों में कौन है सबसे ज्यादा ताकतवर, किसके पास कितना हथियार?
क्यों फिर आमने-सामने डॉक्टर्स और ममता सरकार, क्या है 'हल्लाबोल' का कारण
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो