सार
वर्ल्ड डेस्क। ईरान और इजरायल युद्ध शुरू करने की कगार पर हैं। ईरान ने इजरायल पर करीब 200 मिसाइल दागे। इजरायल ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम से ज्यादातर को हवा में नष्ट कर दिया। अब इजरायल ने ईरान को बदला लेने की धमकी दी है। इजरायली हवाई हमले की आशंका को देखते हुए ईरान ने अपने सभी एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है। आइए जानते हैं ईरान के पास इजरायली हमले को रोकने की कितनी क्षमता है।
ईरान के पास कम हैं लड़ाकू विमान
इजरायल की तुलना में ईरान के पास लड़ाकू विमान कम संख्या में और पुराने हैं। ईरान के पास अमेरिका बने एफ-4 और एफ-5 लड़ाकू विमान हैं। ये 1979 की ईरान क्रांति से पहले के हैं।
ईरान अब ज्यादातर रूसी सुखोई और मिग लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल करता है। ये सोवियत काल के हैं। ईरानी वायु सेना अपने खुद के जेट विमान बना रही है। इनके नाम सैकेह और कोसर हैं। ये अमेरिकी डिजाइन पर आधारित हैं। इजरायल के F-35 जैसे बेहतरीन लड़ाकू विमानों के इनके लिए मुकाबला कठिन होगा। आधुनिक विमान के नाम पर ईरान के पास रूसी Su-35 लड़ाकू विमान हैं।
ईरान के पास है अपना एयर डिफेंस सिस्टम
हवाई हमले से बचाव के लिए ईरान ने अपना एयर डिफेंस सिस्टम तैयार किया है। इसमें सबसे प्रमुख बावर-373 है। इसका रडार 450 किलोमीटर दूर तक नजर रखता है। हवाई टारगेट के खिलाफ यह जमीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल सैय्यद 4बी का इस्तेमाल करता है।
ईरान की ओर से कहा गया है कि यह 300 किलोमीटर दूर तक बैलिस्टिक मिसाइल, ड्रोन और लड़ाकू विमानों को निशाना बना सकता है। यह सिस्टम एक बार में 60 टारगेट को ट्रैक करता है और 6 के खिलाफ हमला कर सकता है।
S-300 एयर डिफेंस सिस्टम
ईरान के पास रूस से लिया गया S-300 और Tor मिसाइल डिफेंस सिस्टम है। 1970 में सोवियत काल में सबसे पहले S-300 सामने आया था। यह अभी भी अच्छा काम करता है। इससे 150 किलोमीटर दूर तक विमान, ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल को नष्ट किया जा सकता है। टॉर मिसाइल डिफेंस सिस्टम का रेंज 16 किलोमीटर है।
इनके अलावा ईरान के पास अरमान, टैक्टिकल सैयद और खोरदाद-15 जैसे मध्यम दूरी के डिफेंस सिस्टम हैं। ये 200km तक हवाई टारगेट को खत्म कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- अमेरिका मदद न करे तो इजरायल को तबाह कर सकता है ईरान, जानें इसके मिसाइलों की ताकत