इजराइल के सैनिक ने हमास हमले में मारे गए साथियों की याद में बमों पर लिखा ये मैसेज, हो रहा वायरल

इजराइल के सिपाही ने दक्षिणी इजराइली सैनिकों की हमास के हमले में मौत को लेकर बमों पर एक भावुक संदेश लिखा है। यह संदेश सामने आने के बाद काफी चर्चा में है। 

वर्ल्ड डेस्क। इज़राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक इमोशनल संदेश सामने आया है। इसमें सैनिक की पोशाक पहने एक व्यक्ति बम पर भावुक संदेश लिखा रहा है। यह संदेश दक्षिणी इज़राइल के उन  शहीदों की याद में है जिन्होंने हमास के आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई है। यह भावुक संदेश काफी वायरल हो रहा है।

यह अधिनियम दक्षिणी इजराइल के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस युद्ध के कारण हो रहे भावनात्मक नुकसान पर जोर देता है और इस संघर्ष में जवानों के बलिदानों की याद दिलाता है।

Latest Videos

‘वी विल नेवर फॉरगेट, वी विल नेवर फॉरगिव’…
सैनिक की पोशाक पहने व्यक्ति ने बम पर लिखा है कि वी विल नेवर फॉरगेट, वी विल नेवर फॉरगिव। इट्स टाइम टू एंड हमास। सोल्जर के संदेश का मतलब था कि हम शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे और दोषियों को कभी माफ नहीं करेंगे। अब हमास के अंत का समय आ चुका है।

गाजा आतंकियों ने मचाई तबाही
गाजा को इजराइल की ओर से पूर्ण घेराबंदी कर दी गई है। इससे नागरिक आंदोलन और भोजन, ईंधन, पानी और बिजली जैसी आवश्यक आपूर्ति तक पहुंच प्रतिबंधित हो गई हैं।  इजराइल में हमास की ओर से एक के बाद एक सात रॉकेट लगातार दागे गए थे जिसके बाद से जंग छिड़ गई थी। आसमानी हमले के साथ ही पानी के रास्ते और जमीन के रास्ते भी गाजा आतंकियों ने इजरायल में घुसकर तबाही मचाई थी।

पढ़ें जानें इजराइल की मदद के लिए अब तक किस देश ने भेजे क्या-क्या हथियार?

इजराइल ने दिया हमले का जवाब
हमले के बाद इजराइल की ओर भी हमलों का जवाब दिया गया और हमास के आतंकियों को निशाना बनाया गया। हालांकि इजराइल के सामने देश में रह रहे लोगों को बचाना भी बड़ी प्राथमिकता रही। फिर भी इजराइल हमास का डट कर मुकाबला कर रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल
'अब केजरीवाल पुजारियों को देंगे धोखा' Pujari Granthi Samman Yojana पर भड़की BJP #Shorts
Pujari Granthi Samman Yojana : हर माह 18000 रुपए, Delhi Election से पहले केजरीवाल का एक और बड़ा ऐलान
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में जमीं पर उतरे तारें! महाकुंभ का टॉप व्यू देख खुली रह जाएंगी आंखें
Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक