इजराइल के सैनिक ने हमास हमले में मारे गए साथियों की याद में बमों पर लिखा ये मैसेज, हो रहा वायरल

Published : Oct 12, 2023, 10:24 PM IST
israel man

सार

इजराइल के सिपाही ने दक्षिणी इजराइली सैनिकों की हमास के हमले में मौत को लेकर बमों पर एक भावुक संदेश लिखा है। यह संदेश सामने आने के बाद काफी चर्चा में है। 

वर्ल्ड डेस्क। इज़राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के बीच एक इमोशनल संदेश सामने आया है। इसमें सैनिक की पोशाक पहने एक व्यक्ति बम पर भावुक संदेश लिखा रहा है। यह संदेश दक्षिणी इज़राइल के उन  शहीदों की याद में है जिन्होंने हमास के आतंकी हमले में अपनी जान गंवाई है। यह भावुक संदेश काफी वायरल हो रहा है।

यह अधिनियम दक्षिणी इजराइल के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए इस युद्ध के कारण हो रहे भावनात्मक नुकसान पर जोर देता है और इस संघर्ष में जवानों के बलिदानों की याद दिलाता है।

‘वी विल नेवर फॉरगेट, वी विल नेवर फॉरगिव’…
सैनिक की पोशाक पहने व्यक्ति ने बम पर लिखा है कि वी विल नेवर फॉरगेट, वी विल नेवर फॉरगिव। इट्स टाइम टू एंड हमास। सोल्जर के संदेश का मतलब था कि हम शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे और दोषियों को कभी माफ नहीं करेंगे। अब हमास के अंत का समय आ चुका है।

गाजा आतंकियों ने मचाई तबाही
गाजा को इजराइल की ओर से पूर्ण घेराबंदी कर दी गई है। इससे नागरिक आंदोलन और भोजन, ईंधन, पानी और बिजली जैसी आवश्यक आपूर्ति तक पहुंच प्रतिबंधित हो गई हैं।  इजराइल में हमास की ओर से एक के बाद एक सात रॉकेट लगातार दागे गए थे जिसके बाद से जंग छिड़ गई थी। आसमानी हमले के साथ ही पानी के रास्ते और जमीन के रास्ते भी गाजा आतंकियों ने इजरायल में घुसकर तबाही मचाई थी।

पढ़ें जानें इजराइल की मदद के लिए अब तक किस देश ने भेजे क्या-क्या हथियार?

इजराइल ने दिया हमले का जवाब
हमले के बाद इजराइल की ओर भी हमलों का जवाब दिया गया और हमास के आतंकियों को निशाना बनाया गया। हालांकि इजराइल के सामने देश में रह रहे लोगों को बचाना भी बड़ी प्राथमिकता रही। फिर भी इजराइल हमास का डट कर मुकाबला कर रहा है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

असंभव लेकिन सत्य! बिना औरत देखे 82 साल तक रहा जिंदा, पढ़ें इस शख्स की कहानी
Modi in Ethiopia: मोदी का भव्य स्वागत, खुद कार ड्राइव कर होटल ले गए PM अली-6 PHOTOS