भारत के 1 लाख श्रमिकों को जॉब दे सकता है इजराइल, जानें क्या है प्लानिंग

Published : Nov 07, 2023, 08:19 AM ISTUpdated : Nov 07, 2023, 10:38 AM IST
israel construction

सार

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच इजराइल ने फिलीस्तीनी वर्कर्स के वर्क परमिट कैंसिल कर दिए हैं। इसके साथ ही इजराइल में कंट्र्क्शन वर्क में भारतीय श्रमिकों की डिमांड बढ़ गई है। 

Israel Construction Sector. इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध की वजह से भारतीय श्रमिकों के लिए जॉब्स के ढेरों ऑफर मिल सकते हैं। इजराइल ने फिलीस्तीनी वर्कर्स के वर्क परमिट को कैंसिल कर दिया है। इसके बाद इजराइल के कंट्रक्शन सेक्टर में लेबर की शॉर्टेज हो गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइल करीब 1 लाख भारतीय श्रमिकों को अपने कंस्ट्रक्शन वर्क में काम दे सकता है। इजराइल ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद फिलीस्तीनियों के वर्क परमिट कैंसिल कर दिए हैं।

भारत के 1 लाख वर्कर्स को मिल सकता है काम

रिपोर्ट्स की मानें तो इजराइली बिल्डर्स एसोसिएशन ने सरकार से भारत के 1 लाख श्रमिकों को आने की स्वीकृति मांगी है। इजराइल हमास युद्ध की वजह से 90 हजार फिलीस्तीनी वर्कर्स ने अपना वर्क परमिट खो दिया है। इनमें से ज्यादातर श्रमिक कंसट्रक्शन वर्क से जुड़े हैं। इजराइली बिल्डर्स एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने बताया कि हम भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं और इजराइली सरकार की तरफ से अनुमति का इंतजार कर रहे हैं। सरकार हमें अनुमति देती है तो हम करीब 50,000 से 1 लाख तक भारतीय श्रमिकों को हायर करेंगे। हमारी बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि जल्द ही हमें स्वीकृति मिल जाएगी।

 

 

इजारइल हमास वार के 1 महीने पूरे

इजराइल पर हमास के हमले को 1 महीने पूरे गए है। 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे गए और 2500 से ज्यादा आतंकियों ने इजराइल में घुसकर नरसंहार किया। इसके बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी, मिसाइल हमले, ड्रोन हमले कर रहा है। इजराइल ने गाजा पट्टी को घेर लिया है और सभी सुविधाओं को काफी पहले ही बंद कर दिया गया है। अब इजराइल गाजा में जमीनी कार्रवाई भी कर रहा है। यूएन सहित कई देश इजराइल पर सीजफायक का दबाव बना रहे हैं लेकिन अभी तक इजराइल इसे मानने के लिए तैयार नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: गाजा में इजराइल की बमबारी पर UN ने क्या कहा? बढ़ सकता है तनाव

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बैटरी से निकली चिंगारी ने ली 20 जान, एक प्रेगनेंट महिला भी शामिल- देखें इंडोनेशिया आग का VIDEO
रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह