मुट्ठी भर जमीन, दुश्मनों के लिए काल! जानें कैसे सीने पर वार करता है इजरायल

इजरायल के पास आयरन डोम जैसे रक्षा कवच के साथ ही कॉर्वेट निस्सीम और F-16i जैसे अत्याधुनिक हथियार भी हैं जो दुश्मनों के लिए खौफ का सबब बने हुए हैं। छोटा सा देश होने के बावजूद, इजरायल की सैन्य शक्ति उसके दुश्मनों को चुनौती देने के लिए काफी है।

rohan salodkar | Published : Oct 4, 2024 11:01 AM IST

इजरायल नाम का देश और उनके पास मौजूद हथियारों का नाम सुनते ही दुश्मनों के होश उड़ जाते हैं। इजरायल दुश्मनों की नींद उड़ाता है वो भी सिर्फ आयरन डोम से ही नहीं, बल्कि पूरी इजरायल सेना के पास मौजूद अत्याधुनिक हथियारों से। इजरायल के लिए आयरन डोम एक रक्षा कवच है, इसमें कोई दो राय नहीं। पानी में दुश्मनों को ढूंढकर मार गिराने के लिए कॉर्वेट निस्सीम है, तो दुश्मन के विमानों के लिए दुःस्वप्न है इजरायल का मैकबेट। कॉर्वेट का नाम सुनते ही दुश्मन की सांसें थम जाती हैं। ये है इजरायल सेना का ताकतवर F- 16i फाइटर जेट। इजरायल दुश्मनों को बेतहाशा तबाह करने वाला स्पाइडर भी है।

वो पीछा करके मारता है.. ये तो सीधा सीने में वार करता है..! अरे बाप रे.! इजरायल के पास आखिर कैसे-कैसे हथियार हैं। दुश्मनों के सामने दीवार बनकर खड़ा रहता है ये बलभद्र..! इजरायल की सैन्य शक्ति के आगे दुश्मन भी नतमस्तक.. भड़काया तो छोड़ता नहीं..! 

छोटे से यहूदी राष्ट्र को अब तीन तरफ से संकट का सामना करना पड़ रहा है। हिजबुल्ला, यमन और ईरान की तरफ से इजरायल पर लगातार हमले हो रहे हैं। लेकिन मुट्ठी भर जमीन वाला देश इजरायल इन सबसे झुकने वाला नहीं है, डिगने वाला नहीं है। इसके साथ ही अगर तीन तरफ से और हमले हो जाएं तो भी इजरायल में इतनी ताकत है कि वो उनका मुकाबला कर सके। क्योंकि इजरायल के पास इतने खतरनाक हथियार हैं। दुनिया के इस छोटे से राष्ट्र के पास मौजूद हथियारों को सुनकर ही दुनिया कांप उठती है। 

इजरायल की सेना के पास एक से बढ़कर एक खतरनाक हथियार हैं। इतने खतरनाक हथियार होने की वजह से ही इजरायल किसी भी दुश्मन से कभी भी लोहा लेने को तैयार रहता है। इतना ही नहीं, इजरायल के पास और भी कई खतरनाक और दुश्मनों को कांपने पर मजबूर कर देने वाले हथियार हैं। इजरायल अपनी सैन्य शक्ति में इतना अपडेट हो चुका है कि अब वो दुश्मनों के पास जाए बिना ही उन्हें तबाह कर सकता है। तो इजरायल अपने दुश्मनों को बिना वहां जाए कैसे तबाह करता है, इस सवाल का जवाब है पेजर बम।
आतंकी चाहे जितनी भी ताकत दिखा लें, इजरायल झुकने वाला नहीं है। देखने में भले ही छोटा हो, लेकिन इजरायल एक बहुत ही ताकतवर देश है। वैसे तो चारों तरफ दुश्मनों से घिरे इजरायल की कुल सैन्य शक्ति इतनी भी बड़ी नहीं है।


इजरायल क्षेत्रफल और जनसंख्या के हिसाब से बहुत छोटा देश है। लेकिन ताकत के मामले में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों को टक्कर देता है। तो इजरायल का कुल क्षेत्रफल कितना है? उसकी सैन्य शक्ति कितनी है और हर साल इजरायल अपनी सेना पर कितना खर्च करता है, ये जानने की उत्सुकता तो होती ही है। चारों तरफ दुश्मनों से घिरे रहकर जिंदा रहना इतना आसान तो नहीं होता। लेकिन इजरायल अपने अस्तित्व के लिए, अपने दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहता है। अपने दुश्मनों को धूल चटाता रहता है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
हरियाणा चुनाव 2024: 10 सबसे अमीर उम्मीदवार, जाने कौन है सबसे आगे
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर