उड़ान भरते समय विमान में लगी आग, जानें क्या हुआ इसके बाद...

तुरंत ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. घटना के बाद एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. 

rohan salodkar | Published : Oct 4, 2024 6:28 AM IST

रोम: उड़ान भरने के दौरान एक विमान में आग लग गई. 184 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के लिए तैयार रयान एयर के विमान में आग लग गई. विमान में 184 यात्री सवार थे. दक्षिणी इटली के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर गुरुवार को यह घटना हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही सेवा रद्द कर दी गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. माना जा रहा है कि इंजन में खराबी के कारण आग लगी. सुबह 8.35 बजे विमान को ट्यूरिन के लिए उड़ान भरनी थी. बोइंग 737-800 विमान के पंख के नीचे आग की लपटें देखते ही यात्रियों और केबिन क्रू ने तुरंत कार्रवाई की. तुरंत ही 184 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों को विमान से बाहर निकाला गया. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं. 

 

Latest Videos

रयानएयर ने एक बयान में कहा कि ब्रिंडिसि हवाई अड्डे से ट्यूरिन जाने वाली FR8826 उड़ान के बाहरी हिस्से में केबिन क्रू ने आग की लपटें देखीं और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एयरलाइन ने घटना से हुई असुविधा के लिए यात्रियों से खेद व्यक्त किया. घटना के बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से सुरक्षित ट्यूरिन पहुंचाया गया. 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts