उड़ान भरते समय विमान में लगी आग, जानें क्या हुआ इसके बाद...

तुरंत ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. घटना के बाद एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया. 

रोम: उड़ान भरने के दौरान एक विमान में आग लग गई. 184 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के लिए तैयार रयान एयर के विमान में आग लग गई. विमान में 184 यात्री सवार थे. दक्षिणी इटली के ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर गुरुवार को यह घटना हुई. आग लगने की सूचना मिलते ही सेवा रद्द कर दी गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. माना जा रहा है कि इंजन में खराबी के कारण आग लगी. सुबह 8.35 बजे विमान को ट्यूरिन के लिए उड़ान भरनी थी. बोइंग 737-800 विमान के पंख के नीचे आग की लपटें देखते ही यात्रियों और केबिन क्रू ने तुरंत कार्रवाई की. तुरंत ही 184 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों को विमान से बाहर निकाला गया. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया. हवाई अड्डे से आने-जाने वाली सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं. 

 

Latest Videos

रयानएयर ने एक बयान में कहा कि ब्रिंडिसि हवाई अड्डे से ट्यूरिन जाने वाली FR8826 उड़ान के बाहरी हिस्से में केबिन क्रू ने आग की लपटें देखीं और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. एयरलाइन ने घटना से हुई असुविधा के लिए यात्रियों से खेद व्यक्त किया. घटना के बाद यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से सुरक्षित ट्यूरिन पहुंचाया गया. 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह