इटली के प्रधानमंत्री की पार्टनर ने कहा- 'शराब न पीकर रेप से बच सकती हैं महिलाएं', अब मचा बयान पर बवाल

इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी की पार्टनर एंड्रिया गिआमब्रूनो (Italy PM Melonis Partner Andrea Giambruno) ने ऐसा कमेंट कर दिया है कि बवाल मच गया है। उनके इस कमेंट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

 

Andrea Giambruno Comment. इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी की पार्टनर एंड्रिया गिआमब्रूनो ने ऐसा कमेंट कर दिया है कि बवाल मच गया है। उनके इस कमेंट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शराब का नशा नहीं करना चाहिए, इससे वे रेप से बच सकती हैं। इटली में रेप के मामलों को लेकर इटली के पीएम मेलोनी की पार्टनर एंड्रिया गिआमब्रूनो द्वारा किया गया कमेंट अब विवादों में घिर गया है। 

एंड्रिया ने आखिर क्या कह दिया है

Latest Videos

इटली में बढ़ते रेप के मामलों को देखते हुए इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पार्टनर और पत्रकार एंड्रिया के कमेंट्स से नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन पर अब रेप पीड़िताओं पर ही दोष मढ़ने का आरोप लगने लगा है। इटली के रेटे 4 कमर्शियल स्टेशन पर अपने टॉक शो डायरियो डेल जिओर्नो (दैनिक डायरी) के दौरान एंड्रिया ने कहा कि यदि आप डांस करने जाती हैं तो आपको नशे में होने का पूरा अधिकार है। लेकिन आपको किसी भी प्रकार की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि कोई समस्या नहीं होगी। यदि आप नशे में होने के बाद भी अपनी भावनाओं पर काबू कर सकती हैं, तो कुछ समस्याओं में फंसने से बच सकती हैं। क्योंकि हर जगह भेड़िए घूम रहे हैं और उनसे बचने के लिए नशे से दूरी जरूरी है।

क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट

द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार टॉक शो के दौरान एंड्रिया ने एक अखबार के संपादक पिएत्रो सेनाल्डी से भी सहमति व्यक्त की, जिन्होंने कहा था कि यदि आप बलात्कार से बचना चाहती हैं तो सबसे पहले होश न खोएं। अपने बारे में अपने माइंड को सजग रखें। टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान दोनों व्यक्तियों ने रेप करने वालों की कड़ी निंदा की है और उन्हें भेड़िया तक कहा है। लेकिन जैसे ही यह कमेंट्स वायरल हुए तो सोशल मीडिया पर एंड्रिया पर ही आरोप लगने लगे। सोशल मीडिया पर अब एंड्रिया को रेप विक्टिम के खिलाफ बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

ऐसी प्रेमिका से रहें सावधान, 10 मिनट तक ली ऐसी किस कि जाना पड़ा अस्पताल

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts