Andrea Giambruno Comment. इटली के प्रधानमंत्री मेलोनी की पार्टनर एंड्रिया गिआमब्रूनो ने ऐसा कमेंट कर दिया है कि बवाल मच गया है। उनके इस कमेंट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शराब का नशा नहीं करना चाहिए, इससे वे रेप से बच सकती हैं। इटली में रेप के मामलों को लेकर इटली के पीएम मेलोनी की पार्टनर एंड्रिया गिआमब्रूनो द्वारा किया गया कमेंट अब विवादों में घिर गया है।
एंड्रिया ने आखिर क्या कह दिया है
इटली में बढ़ते रेप के मामलों को देखते हुए इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पार्टनर और पत्रकार एंड्रिया के कमेंट्स से नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन पर अब रेप पीड़िताओं पर ही दोष मढ़ने का आरोप लगने लगा है। इटली के रेटे 4 कमर्शियल स्टेशन पर अपने टॉक शो डायरियो डेल जिओर्नो (दैनिक डायरी) के दौरान एंड्रिया ने कहा कि यदि आप डांस करने जाती हैं तो आपको नशे में होने का पूरा अधिकार है। लेकिन आपको किसी भी प्रकार की गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि कोई समस्या नहीं होगी। यदि आप नशे में होने के बाद भी अपनी भावनाओं पर काबू कर सकती हैं, तो कुछ समस्याओं में फंसने से बच सकती हैं। क्योंकि हर जगह भेड़िए घूम रहे हैं और उनसे बचने के लिए नशे से दूरी जरूरी है।
क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट
द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार टॉक शो के दौरान एंड्रिया ने एक अखबार के संपादक पिएत्रो सेनाल्डी से भी सहमति व्यक्त की, जिन्होंने कहा था कि यदि आप बलात्कार से बचना चाहती हैं तो सबसे पहले होश न खोएं। अपने बारे में अपने माइंड को सजग रखें। टेलीविजन कार्यक्रम के दौरान दोनों व्यक्तियों ने रेप करने वालों की कड़ी निंदा की है और उन्हें भेड़िया तक कहा है। लेकिन जैसे ही यह कमेंट्स वायरल हुए तो सोशल मीडिया पर एंड्रिया पर ही आरोप लगने लगे। सोशल मीडिया पर अब एंड्रिया को रेप विक्टिम के खिलाफ बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
ऐसी प्रेमिका से रहें सावधान, 10 मिनट तक ली ऐसी किस कि जाना पड़ा अस्पताल
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।