वेनिस के गवर्नर लुका ज़िया ने कहा कि इस हादसा में मरने वालों में कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
Italy Bus accident: इटली के वेनिस में एक बड़ा बस हादसा हो गया। मीथेन गैस से चलने वाली एक बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। इसके बाद उसमें आग लग गई। इस हादसा में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई। मेयर लुइगी ब्रुगनारो ने सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा करते हुए इस सर्वनाशकारी घटना बताया। हादसा के बाद मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब 20 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि 21 के आसपास शवों को मोर्चरी पहुंचाया। वेनिस के गवर्नर लुका ज़िया ने कहा कि इस हादसा में मरने वालों में कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
कैंपिंग साइट को लौट रही थी बस
टूरिस्टों से भरी बस, वेनिस के ऐतिहासिक केंद्र से कैंपिंग साइट पर लौट रही थी। शाम करीब साढ़े सात बजे एक पुल के पास यह हादसा हुआ। फायर ब्रिगेड अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी इतालवी शहर के मेस्त्रे और मार्घेरा जिलों को जोड़ने वाली रेलवे लाइन पर बने पुल से नीचे गिरने के बाद बस में आग लग गई। इल कोरिएरे डेला सेरा अखबार के अनुसार, बैरियर को तोड़ने के बाद बस पुल से नीचे उतर गई और लगभग 30 मीटर (100 फीट) नीचे रेलवे ट्रैक के पास गिर गई। कुछ बिजली लाइनों से टकराने के बाद इसमें आग लग गई।
पीएम जियोर्जिया मेलोनी ने शोक जताया
इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मैं इस त्रासदी पर नजर रखे हुई हूं। मेयर लुइगी ब्रुगनारो और परिवहन मंत्री माटेओ साल्विनी के संपर्क में हूं। ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि एक्सीडेंट की वजह ड्राइवर का अचानक बीमार होना भी हो सकता है। बस में मीथेन गैस की वजह से आग लगी और तेजी से फैल गई। प्रशासन ने मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है।
कुछ साल पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
जुलाई 2018 में छुट्टियों पर आए 50 लोगों के एक ग्रुप की नेपल्स से वापसी के समय शहर के पास पुल से बस गिर गई। इस एक्सीडेंट में 40 लोगों की जान गई थी।