पूर्व पीएम इमरान खान पर कंफिडेंशियल डॉक्यूमेंट्स मिस्प्लेस करने का केस दर्ज, जेल में भी कस रहा शिकंजा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स को गलत तरीके से रखने पर पूर्व पीएम पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इमरान खान पर करप्शन केस में तीन साल की सजा हुई है।

Dheerendra Gopal | Published : Aug 27, 2023 10:28 AM IST / Updated: Aug 28 2023, 12:36 AM IST

इस्लामाबाद:जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। जांच एजेंसियों ने रविवार को कंफिडेंशियल डिप्लोमेटिक केवल को गलत तरीके से रखने के मामले में पूछताछ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स को गलत तरीके से रखने पर पूर्व पीएम पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इमरान खान पर करप्शन केस में तीन साल की सजा हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान, वर्तमान में अटक जेल में बंद हैं।

कंफिडेंशियल केवल वही दस्तावेज था, जिसे इमरान खान ने पिछले साल पीएम पद से हटाए जाने के बाद अमेरिका समर्थित साजिश के सबूत के रूप में लंबे समय तक जिक्र किया था। खान ने अप्रैल 2022 में प्रधान मंत्री पद से हटने से कुछ दिन पहले एक रैली में एक दस्तावेज़ लहराया था और कहा था कि यह विदेशी साजिश का सबूत है।

Latest Videos

इमरान खान के खिलाफ केस के बाद पूछताछ

उधर, इस मामले में इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। आरोप है कि इमरान खान ने अमेरिका में देश के दूतावास से एक गोपनीय डिप्लोमेटिक केबल का कंटेंट सार्वजनिक कर कानून का उल्लंघन किया। इमरान खान पर केस दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की है। इमरान खान के अलावा उनके सहयोगी पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी पर भी केस दर्ज किया गया है। जबकि इस गोपनीय दस्तावेज को सार्वजनिक करने में पूर्व प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव आजम खान, पूर्व योजना मंत्री असद उमर सहित अन्य सहयोगियों की भी भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। बीते 19 अगस्त को शाह महमूद कुरैशी को उनके आवास से अरेस्ट किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) की आतंकवाद विरोधी शाखा (सीटीडब्ल्यू) ने शनिवार को जेल में पूर्व प्रधानमंत्री से पूछताछ की। एफआईए के उपनिदेशक अयाज खान के नेतृत्व में छह सदस्यीय संयुक्त जांच दल ने अटक जेल के उपाधीक्षक के कार्यालय में खान से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। हालांकि, इमरान खान ने पूछताछ में किसी प्रकार के गोपनीय दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी कैबिनेट मीटिंग्स के मिनट्स को सार्वजनिक किए थे और उसी दस्तावेज को लहराया था।

यह भी पढ़ें:

ENBA awards 2023: एशियानेट सुवर्णा न्यूज ने जीते 9 अवार्ड, बेस्ट न्यूज कवरेज, एंकरिंग, कैंपेन से लेकर कई कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ

Share this article
click me!

Latest Videos

Donald Trump Victory: अमेरिकी चुनावों में ट्रंप की जीत पर Hamas ने दिया रिएक्शन ? | US Election 2024
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
'कुछ महीनों की छुट्टी लेकर...' अरविंद केजरीवाल ने देशभर के लोगों से मांग ली सबसे खास चीज
'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video