पूर्व पीएम इमरान खान पर कंफिडेंशियल डॉक्यूमेंट्स मिस्प्लेस करने का केस दर्ज, जेल में भी कस रहा शिकंजा

Published : Aug 27, 2023, 03:58 PM ISTUpdated : Aug 28, 2023, 12:36 AM IST
imran khan

सार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स को गलत तरीके से रखने पर पूर्व पीएम पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इमरान खान पर करप्शन केस में तीन साल की सजा हुई है।

इस्लामाबाद:जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर शिकंजा कसता ही जा रहा है। जांच एजेंसियों ने रविवार को कंफिडेंशियल डिप्लोमेटिक केवल को गलत तरीके से रखने के मामले में पूछताछ की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, क्लासीफाइड डॉक्यूमेंट्स को गलत तरीके से रखने पर पूर्व पीएम पर ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इमरान खान पर करप्शन केस में तीन साल की सजा हुई है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान, वर्तमान में अटक जेल में बंद हैं।

कंफिडेंशियल केवल वही दस्तावेज था, जिसे इमरान खान ने पिछले साल पीएम पद से हटाए जाने के बाद अमेरिका समर्थित साजिश के सबूत के रूप में लंबे समय तक जिक्र किया था। खान ने अप्रैल 2022 में प्रधान मंत्री पद से हटने से कुछ दिन पहले एक रैली में एक दस्तावेज़ लहराया था और कहा था कि यह विदेशी साजिश का सबूत है।

इमरान खान के खिलाफ केस के बाद पूछताछ

उधर, इस मामले में इमरान खान के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। आरोप है कि इमरान खान ने अमेरिका में देश के दूतावास से एक गोपनीय डिप्लोमेटिक केबल का कंटेंट सार्वजनिक कर कानून का उल्लंघन किया। इमरान खान पर केस दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद एजेंसियों ने उनसे पूछताछ की है। इमरान खान के अलावा उनके सहयोगी पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी पर भी केस दर्ज किया गया है। जबकि इस गोपनीय दस्तावेज को सार्वजनिक करने में पूर्व प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव आजम खान, पूर्व योजना मंत्री असद उमर सहित अन्य सहयोगियों की भी भूमिका पर सवाल उठाए गए हैं। बीते 19 अगस्त को शाह महमूद कुरैशी को उनके आवास से अरेस्ट किया जा चुका है।

मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) की आतंकवाद विरोधी शाखा (सीटीडब्ल्यू) ने शनिवार को जेल में पूर्व प्रधानमंत्री से पूछताछ की। एफआईए के उपनिदेशक अयाज खान के नेतृत्व में छह सदस्यीय संयुक्त जांच दल ने अटक जेल के उपाधीक्षक के कार्यालय में खान से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। हालांकि, इमरान खान ने पूछताछ में किसी प्रकार के गोपनीय दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी कैबिनेट मीटिंग्स के मिनट्स को सार्वजनिक किए थे और उसी दस्तावेज को लहराया था।

यह भी पढ़ें:

ENBA awards 2023: एशियानेट सुवर्णा न्यूज ने जीते 9 अवार्ड, बेस्ट न्यूज कवरेज, एंकरिंग, कैंपेन से लेकर कई कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ