म्यांमार नेता आंग सान सू की हाउस अरेस्ट, 27 साल की काट रहीं सजा, इसलिए जेल से निकाला गया

म्यांमार की लोकतांत्रिक नेता ऑन्ग सू की को फिलहाल हाउस अरेस्ट किया गया है। इससे पहले वह जेल में बंद थीं और 27 साल की सजा काट रही थीं। उनपर भ्रष्टाचार समेत कोविड 19 नियमों के उल्लंघन के कई आरोप हैं। 

वर्ल्ड न्यूज। जेल में बंद म्यांमार की लोक तांत्रिक नेता आंग सान सू की को जेल से हटाकर घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हीट वेव के चलते सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाए गए हैं। जुंटा ने घोषणा की थी कि लू से बचाव को देखते हुए कैदियों की सुरक्षा के लिए ये उपाय किए गए हैं। 

27 साल की सजा काट रहीं आन्ग
म्यांमार की नेता ऑन्ग 78 वर्ष की हैं। उन्हें 27 साल की सजा सुनाई गई है। ऑन्ग पर भ्रष्टाचार से लेकर कोविड 19 में नियमों के उल्लंघन समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता भ्रष्टाचार से लेकर कोविड-19 नियमों के उल्लंघन तक कई आपराधिक दोषसिद्धि के लिए 27 साल की सजा काट रहे हैं।

Latest Videos

जेल अधिकारियों ने बताया कि सू की और पूर्व राष्ट्रपति विन म्यिंट को जेल से हटाकर घर में नजरबंद कर दिया गया है। जुंटा के प्रवक्ता जॉ मिन टुन ने बताया कि मौसम बहुत गर्म हो गया है। हीट वेव कैदियों के लिए नुकासानदायक हो सकती है। ऐसे में बंदियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये उपाय किए गए हैं। सू काफी कमजोर हो गई थीं और हीट वे से उनकी तबीयत खराब हो सकती थी इसलिए ये निर्णय लिया गया है। 

41 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, 3300 कैदी रिहा होंगे
राजधानी नेपीडॉ में आसमान से आग बरसने लगी है। बुधवार को 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। आने वाले सप्ताह में मौसम और भी ज्यादा गरम हो जाने की उम्मीद है जिससे हालात बिगड़ सकते हैं। जुंटा ने यह भी घोषणा की है कि देश के नए साल के फेस्टिवल पर 3,300 कैदियों को रिहा किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल