म्यांमार नेता आंग सान सू की हाउस अरेस्ट, 27 साल की काट रहीं सजा, इसलिए जेल से निकाला गया

Published : Apr 17, 2024, 03:58 PM IST
myanmar leader 1

सार

म्यांमार की लोकतांत्रिक नेता ऑन्ग सू की को फिलहाल हाउस अरेस्ट किया गया है। इससे पहले वह जेल में बंद थीं और 27 साल की सजा काट रही थीं। उनपर भ्रष्टाचार समेत कोविड 19 नियमों के उल्लंघन के कई आरोप हैं। 

वर्ल्ड न्यूज। जेल में बंद म्यांमार की लोक तांत्रिक नेता आंग सान सू की को जेल से हटाकर घर में ही नजरबंद कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक हीट वेव के चलते सुरक्षा के मद्देनजर ये कदम उठाए गए हैं। जुंटा ने घोषणा की थी कि लू से बचाव को देखते हुए कैदियों की सुरक्षा के लिए ये उपाय किए गए हैं। 

27 साल की सजा काट रहीं आन्ग
म्यांमार की नेता ऑन्ग 78 वर्ष की हैं। उन्हें 27 साल की सजा सुनाई गई है। ऑन्ग पर भ्रष्टाचार से लेकर कोविड 19 में नियमों के उल्लंघन समेत कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता भ्रष्टाचार से लेकर कोविड-19 नियमों के उल्लंघन तक कई आपराधिक दोषसिद्धि के लिए 27 साल की सजा काट रहे हैं।

जेल अधिकारियों ने बताया कि सू की और पूर्व राष्ट्रपति विन म्यिंट को जेल से हटाकर घर में नजरबंद कर दिया गया है। जुंटा के प्रवक्ता जॉ मिन टुन ने बताया कि मौसम बहुत गर्म हो गया है। हीट वेव कैदियों के लिए नुकासानदायक हो सकती है। ऐसे में बंदियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये उपाय किए गए हैं। सू काफी कमजोर हो गई थीं और हीट वे से उनकी तबीयत खराब हो सकती थी इसलिए ये निर्णय लिया गया है। 

41 डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान, 3300 कैदी रिहा होंगे
राजधानी नेपीडॉ में आसमान से आग बरसने लगी है। बुधवार को 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। आने वाले सप्ताह में मौसम और भी ज्यादा गरम हो जाने की उम्मीद है जिससे हालात बिगड़ सकते हैं। जुंटा ने यह भी घोषणा की है कि देश के नए साल के फेस्टिवल पर 3,300 कैदियों को रिहा किया जाएगा।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी
अमेरिका सिर्फ एक 'भौंकने वाला कुत्ता', डोनाल्ड ट्रंप ने किसे कहा- साथ नहीं दिया तो मिटा देंगे...