जापान में इमरजेंसी अलर्ट जारी, जानिए प्रधानमंत्री को क्यों लेना पड़ा ये कड़ा फैसला

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शनिवार देर रात अपने देश में इमरजेंसी अलर्ट जारी कर दिया। बताया जा रहा है कि जापानी प्रधानमंत्री को यह कड़ा फैसला नार्थ कोरिया की ओर से लगातार दागी जा रही मिसाइलों के बाद लेना पड़ा है।

टोक्यो। नार्थ कोरिया के मनमाने और बिगड़ैल तानाशाह किंम जोंग उन सुधरने का नाम नहीं ले रहे। वे अपने पड़ोसी देशों दक्षिण कोरिया और जापान समेत कई अन्य देशों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे हैं। बीते कुछ दिनों में किम जोंग उन कई बार जापान और दक्षिण कोरिया के ऊपर मिसाइल दाग चुके हैं। इस बारे में कई बार चेतावनी भी जारी की गई, मगर इसका असर किम जोंग उन पर नहीं पड़ रहा है। 

अब एक बार फिर नार्थ कोरिया ने जापान पर दो बैलेस्टिक मिसाइल दाग दी है। इसके  बाद जापान ने अपने देश में इमरजेंसी अलर्ट घोषित कर दिया है। तमाम चेतावनी के बाद भी किम जोंग उन के  रुख में कोई बदलाव नहीं होता देख जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को शनिवार देर रात यह कड़ा फैसला आखिरकार लेना ही पड़ा। वहीं, जापान को दक्षिण कोरिया का भी साथ मिला है और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने नार्थ कोरिया के एक के बाद एक मिसाइल दागने को युद्ध के लिए उकसावे की कार्रवाई बताया है। 

Latest Videos

सख्त रुख मिलने पर नार्थ कोरिया ने जारी किया बयान 
हालांकि, अमरीका भी नार्थ कोरिया को कई बार चेतावनी जारी कर चुका है। अमरीकी सेना ने नार्थ कोरिया की ओर से दागी गई बैलेस्टिक मिसाइल को लेकर बयान जारी किया और कहा कि वह अपने सहयोगियों से आगे की कार्रवाई को लेकर बातचीत कर रहा है। हालांकि, जापान, दक्षिण कोरिया और अमरीका से सख्त संकेत मिलने के बाद नार्थ कोरिया ने दिखावे के तौर पर ही सही, मगर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि उसके मिसाइल परीक्षण अमरीकी सैन्य खतरे के खिलाफ नार्थ कोरिया की आत्म रक्षा के लिए किया गया था। 

छह मिनट के अंतराल पर दागी गईं दो बैलेस्टिक मिसाइलें 
वहीं, जापान के रक्षा मंत्री तोशिरो इनो ने कहा है कि नार्थ कोरिया की ओर से जो दो बैलेस्टिक मिसाइल दागी गई है, वो साढ़े तीन सौ किमी की दूरी तय करके करीब सौ किलोमीटर की ऊंचाई तक पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि ये दोनों मिसाइल छह मिनट के अंतराल पर दागी गई थी। वहीं, नार्थ कोरिया की ओर से कहा गया कि उसके मिसाइल दागने से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है। इससे पहले, नार्थ कोरिया ने जापान पर करीब पांच साल पहले मिसाइल दागी थी। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk