जापान में भयानक भूकंप का सबसे डराने वाला VIDEO, डोर थामकर कांपता रहा युवक-चीखती रही महिला

धरती के डोलने के साथ लोगों में चीख-पुकार मच गई। भूकंप के झटके सोमवार की शाम को करीब 4:10 बजे (0710 GMT) इशिकावा प्रान्त के नोटो क्षेत्र में आया। सोशल मीडिया पर जापान में आए भूकंप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

टोक्यो: भयानक सूनामी के पहले जापान के मध्य हिस्से में रिक्टर स्केल 7.5 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके बेहद डराने वाले थे। धरती के डोलने के साथ लोगों में चीख-पुकार मच गई। भूकंप के झटके सोमवार की शाम को करीब 4:10 बजे (0710 GMT) इशिकावा प्रान्त के नोटो क्षेत्र में आया। सोशल मीडिया पर जापान में आए भूकंप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

 

Latest Videos

 

लगातार बढ़ी गई तीव्रता

जेएमए ने कहा कि जापान के मुख्य द्वीप होंशू के जापान सागर की ओर स्थित नोटो क्षेत्र में तेजी से भूकंप के झटके महसूस किए गए। शुरुआत स्थानीय समयानुसार शाम 4:06 बजे 5.7 तीव्रता से हुई। इसके बाद शाम 4:10 बजे 7.6 तीव्रता का भूकंप, 4:18 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप, 4:23 बजे 4.5 तीव्रता का भूकंप, 4:29 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप और शाम 4:32 बजे 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि इसके तुरंत बाद 6.2 तीव्रता का एक और भूकंप आया। सरकार ने लोगों को अपनी सामानों की सुरक्षा करने के बजाय जीवन बचाने के लिए किसी भी ऊंची जगह पर सुरक्षित जाने का आह्वान किया है।

हवाई स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि जापान तट पर भूकंप के केंद्र के 300 किलोमीटर (190 मील) के भीतर खतरनाक सुनामी लहरें संभव थीं। इशिकावा प्रान्त के वाजिमा शहर में 1.2 मीटर की सुनामी आने की पुष्टि की गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने अलर्ट में कहा कि नोटो में पांच मीटर की ऊंची सुनामी आने की आशंका है।

जापान में बेहद सख्त हैं कंस्ट्रक्शन का काम

जापान में किसी भी इमारत को बनाने के लिए सख्त नियम हैं। यहां भूकंप की सबसे भयावह स्थित होने की वजह से घर या कोई कमर्शियल कांप्लेक्स बनाने के लिए भूकंपरोधी निर्माण में कोई भी लापरवाही नहीं बरती जाती। इस सख्ती का उद्देश्य यह है कि इमारतें मजबूत भूकंपों का सामना कर सकें।

एक दशक पहले आया था भीषण भूकंप

आपदाओं को झेलने वाला जापान, करीब एक दशक पहले 2011 में भयानक भूकंप को झेल चुका है। पूर्वोत्तर जापान में समुद्र के नीचे 9.0 तीव्रता के साथ आए भूकंप से पूरा देश हिल गया था। सुनामी के बाद भूकंप में 18500 के आसपास लोग मारे गए थे। जापान उन झटकों से आज तक नहीं उबर सका। 2011 की सुनामी ने फुकुशिमा परमाणु संयंत्र में तीन रिएक्टरों को भी नष्ट कर दिया। इसी तरह एक सदी पहले भूकंप में टोक्यो तबाह हो गया था।

यह भी पढ़ें:

न्यू ईयर पार्टी में स्टेज पर गर्लफ्रेंड को किस कर फिर विवादों में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति, See Video

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी