जापान के PM के भाषण के दौरान बम धमाका, सुरक्षित हैं फूमियो किशिदा, पकड़ा गया संदिग्ध

Published : Apr 15, 2023, 08:40 AM ISTUpdated : Apr 15, 2023, 09:24 AM IST
Fumio Kishida

सार

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा की सभा में बम धमाका हुआ है। वह भाषण दे रहे थे तभी उनसे थोड़ी दूरी पर धमाका हुआ। फूमियो किशिदा सुरक्षित हैं। एक संदिग्ध को पकड़ा गया है।

वाकायामा। जापान के वाकायामा में प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा (Fumio Kishida) के भाषण के दौरान बम धमाका हुआ है। किशिदा सुरक्षित हैं। धमाका होते ही सुरक्षाकर्मियों ने किशिदा को कवर दिया और उन्हें सुरक्षित जगह ले जाया गया।

फुमियो किशिदा की ओर एक पाइप बम जैसा विस्फोटक फेंका गया था। धमाके के बाद उसमें से बहुत अधिक धुआं निकलने लगा था। जापानी मीडिया NHK के अनुसार विस्फोट जैसी आवाज हुई थी। किशिदा सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आए थे। वह वाकायामा नंबर 1 जिले के निचले सदन उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे थे। हमले के बाद उनके भाषण को रद्द कर दिया गया है।

पूर्व पीएम शिंजो आबे की हुई थी हत्या
दरअसल, जापान को बेहद कम आपराधिक घटनाओं वाले देश के रूप में जाना जाता है। यहां नेताओं के सभा करने और आम लोगों से मिलने के दौरान सुरक्षा के वैसे इंतजाम नहीं किए जाते जैसा कि हमें भारत में देखने को मिलता है। पिछले कुछ समय में नेताओं के खिलाफ हो रही हिंसा से जापान में चिंता बढ़ गई है।

8 जुलाई 2022 को सभा के दौरान जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पीएम फुमियो किशिदा ने सभी कैबिनेट मंत्रियों और शीर्ष नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने का आदेश दिया था। सुरक्षा बढ़ाए जाने के बाद भी बम धमाका हो गया है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ