पर्यटकों के व्यवहार से नाराज स्थानीय लोग, पवित्र स्थलों पर क्लिक करते हैं नग्न तस्वीर, टूरिस्ट पर जल्द टैक्स लगाएगा यह देश

इंडोनेशिया पर्यटकों पर टैक्स लगाएगा। लोगों का कहना है कि पर्यटक न केवल पवित्र स्थलों पर सोशल मीडिया तस्वीरों के लिए नग्न तस्वीरें खिंचवाते हैं, बल्कि बिना हेलमेट और लाइसेंस के लिए वाहन चलाते हैं।

जकार्ता: इंडोनेशिया पर्यटकों पर टैक्स लगाने का विचार कर रहा है। इस फैसले के पीछे लगातार हो रही विवादास्पद घटनाओं की एक पूरी सीरीज शामिल है। दरअसल, मलेशिया घूमने आए विदेशियों ने कानूनों और स्थानीय रीति-रिवाजों का कई बार उल्लंघन किया है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन और क्रिएटिव इकॉनोमी मंत्री सांडियागा ऊनो ने कहा कि सरकार इस समय पर्यटन टैक्स की संभावना का अध्ययन कर रही है। उन्होंने कहा,'हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले हफ्तों में अध्ययन पूरा हो जाएगा, जिसके बाद ताकि हम इस मामले में चर्चा करेंगे और मुद्दे तय कर सकेंगे।'

सरकार ने नया टैक्स लगाने का कदम उस समय उठाया है जब पर्यटकों के अपमानजनक और गैरकानूनी व्यवहार को लेकर यहां के निवासी खुश नहीं हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पर्यटक न केवल पवित्र स्थलों पर नग्न तस्वीरें खिंचवाते हैं, उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, बल्कि बिना हेलमेट या लाइसेंस के बिना वाहन चलाते हैं।

Latest Videos

कम हो सकते हैं टूरिस्ट
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक रूसी पर्यटक को बाली से निर्वासित कर दिया गया था, जिसने बाली की सबसे ऊंची चोटी माउंट अगुंग के ऊपर अर्धनग्न तस्वीर पोस्ट की थी। इस चोटी को द्वीप के हिंदू अपने देवताओं का घर मानते हैं। हालांकि बिजनेस ग्रुप्स को डर है कि टैक्स लोगों को देश में आने से रोक देगा और इससे पर्यटन क्षेत्र को नुकसान होगा, वह भी तब, जब देश महामारी से उबर रहा है। हालांकि, इस कदम को एक मंत्री सहित कुछ लागों का समर्थन मिला है।

मैरीटाइम और निवेश मंत्री का समर्थन
कोर्डिनेटिंग मैरीटाइम और निवेश मंत्री लुहुत पंडजैतन ने विदेशी पर्यटकों पर जल्द से जल्द टैक्स लगाने का आह्वान किया है, ताकि देश सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखा जा सके है। उनका कहा है कि हमें उन्हें (विदेशी पर्यटकों को) दिखाने की जरूरत है कि हम एक ऐसे राष्ट्र हैं, जो सांस्कृतिक मूल्यों,परंपरा और नियमों को सख्ती से मानते हैं।

यह भी पढ़ें- 10 VVIPs और पायलट की मौत का 47 साल बाद सामने आया सच, लैंड करते वक्त कब्रगाह बन गया था प्लेन

कम आय वाले टूरिस्ट को दिया बढ़ावा
मंत्री ने आगे कहा कि बाली दुनिया के सबसे सस्ते पर्यटन स्थलों में से एक था और इसलिए इसने कई कम आय वाले विदेशी विजिटर्स को बाली आने के लिए प्रोत्साहित किया है,जिससे अनियंत्रित व्यवहार में वृद्धि हुई है। इस दौरान लाहुत ने एक वीडियो का भी हवाला दिया जिसमें एक पर्यटक, जिसे पुलिस ने बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाने के चलते रोका था। उसने अधिकारियों पर पैसे चुराने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

अर्थव्यवस्था में 60 प्रतिशत योगदान
गौरतलब है कि बाली एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और अपने सर्फिंग स्थलों, पन्ना हरी चावल की छतों और नाइटलाइफ के लिए व्यापक रूप से लोकप्रिय है। कोविड महामारी से एक साल पहले इस द्वीप पर 6.2 मिलियन विदेशी पर्यटक आए थे और अनुमान लगाया गया था कि द्वीप की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान लगभग 60 प्रतिशत है।

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |