10 VVIPs और पायलट की मौत का 47 साल बाद सामने आया सच, लैंड करते वक्त कब्रगाह बन गया था प्लेन

मलेशिया में 47 साल पहले एक विमान दुर्घटना हुई थी। इसमें कई बड़े नेताओं की मौत हो गई थी। इस विमान दुर्घटना की जांच रिपोर्ट को अब सार्वजनिक किया गया है.

क्वालालंपुर: मलेशिया ने 1976 में हुई विमान दुर्घटना को लेकर एक रिपोर्ट को पेश की है। 47 साल पहले हुए इस विमान हादसे में देश के राजनेता मारे गए थे। रिपोर्ट में खुलासा कियाा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई निर्मित टर्बोप्रॉप को ठीक से लोड किया गया था, जिससे पायलट नियंत्रण खो बैठा था और दुर्घटना हुई। रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान में कोई खराबी,तोड़फोड़, आग या विस्फोट होने का कोई सबूत नहीं था। गौरतलब है कि यह क्रैश रिपोर्ट 25 जनवरी, 1977 को तैयार की गई थी, जिसे अब सार्वजनिक किया गया है. इस रिपोर्ट में कई खुलासे किए गए हैं.21 पेज की रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त विामन को ऑस्ट्रेलिया की सरकारी एयरक्राफ्ट फैक्ट्रीज द्वारा बनाया गया था.

जानकारी के मुताबिक हादसा उस समय हुआ था, जब विमान सबा राज्य की राजधानी कोटा किनाबालु में उतरने वाला था। विमान उतरने से पहले ही समुद्र तल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 10 यात्रियों और पायलट की मौत हो गई थी। 6 जून 1976 की दुर्घटना को तारीख के कारण डबल सिक्स के रूप में जाना जाता है।

Latest Videos

प्रधानमंत्री ने रिपोर्ट जारी करने को कहा
बता दें कि प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इस महीने की शुरुआत में पीड़ितों के रिश्तेदारों और जनता की मांग पर रिपोर्ट जारी करने के लिए कहा था। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि इतने लंबे समय तक रिपोर्ट को सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?

पायलट का रिकोर्ड खराब
क्रैश रिपोर्ट के मुताबिक कि सबा एयर विमान के 42 वर्षीय पायलट ने ड्रग्स या अल्कोहल का सेवन नहीं किया था। पायलट को उड़ान के दौरान पिछली लॉग बुक में से किसी चीज के जलने की सूचना मिली थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि पायलट का ट्रेनिंग रिकॉर्ड खराब था। हालांकि, उड़ान के दौरान पायलट पूरी तरह से फिट था, लेकिन उसके थके होने और पेट की बीमारी के भी सबूत मिले हैं।

सह-पायलट की जगह यात्री सवार
रिपोर्ट के मुताबिक विमान में दो पायलटों की जगह थी, लेकिन उनमें से एक पायलवट को हटा दिया गया था, ताकि 10वां यात्री सह-पायलट की सीट पर जा सके। रिपोर्ट में कहा गया है कि पायलट ने उड़ान भरते समय गलत लोडिंग डिटेल पर ध्यान नहीं दिया, जिससे गुरुत्वाकर्षण के केंद्र प्रभावित हुआ था।

यह भी पढ़ें- डेयरी फार्म हाउस में जबरदस्त विस्फोट, 18000 गायों की दर्दनाक मौत-चारों तरफ बिखर गए बेजुबानों के टुकड़े

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच