सार
अमेरिका टेक्सास स्थित एक फैमिली डेयरी फार्म में आग लग गई. इस घटना में 18,000 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है।
टेक्सास: अमेरिका के टेक्सास में बीते मंगलवार को एक फैमिली डेयरी फार्म,साउथफॉर्क में विस्फोट और आग लगने से 18,000 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अमेरिका में किसी भी फार्म में लगनी वाली अब तक की सबसे घातक आग की घटना है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है और फार्म के मालिक और उनके परिवार ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
कास्त्रो काउंटी शेरिफ ऑफिस द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में इमारत में लगी आग को देखा जा सकता है। घटना को लेकर शेरिफ अधिकारी ने कहा कि दमकलकर्मियों ने इमारत के अंदर फंसे एक शख्स को बचा लिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
घटना की जांच जारी
काउंटी ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर फार्म की ओर जाने वाले रास्ते को फिलहाल बंद कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है कि आग किस कारण लगी है।
दूध निकालने के लिए इकठ्ठा की गई थीं गाय
जानकारी के मुताबिक धमाका उस समय हुआ जब दूध निकालने के लिए गायों को एक जगह पर एकत्रित किया गया था। चूंकि, यह फार्म हाउस था, तो हर रोज गायों का दूध निकालने के लिए इक्ठ्ठा किया जाता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबर्दस्त था कि दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी और मौके से कई किलोमीटर दूर तक आसमान में काला धुंआ दिखने लगा.
AWI ने की कानून बनाने की मांग
इस घटना के बाद निमल वेलफेयर इंस्टीट्यूट (AWI) हरकत में आ गया है और सरकार से इस तरह कि घटनाओं को रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की है।
बता दें कि AWI अमेरिका के सबसे पुराने एनिमल प्रोटेक्शन ग्रुप में से एक है। रॉयटर्स ने AWI के हवाले से कहा कि इस तरह की आग लगने की घटनाओं से फार्म को बचाने के लिए कुछ ही अमेरिकी राज्यों की इमारतों ने फायर प्रोटेक्शन कोड अपनाए हैं। ज्यादातर राज्यो में जानवरों को आग से बचाने के लिए कोई नियम नहीं हैं।
सबसे विनाशकारी घटना
उल्लेखनीय है कि 2013 से AWI ने इस तरह की घटनाओं पर नजर रखना शुरू किया था। इसके बाद से टेक्सास के फार्म में लगी आग मवेशियों से जुड़ी सबसे विनाशकारी आग है। जानकारी के मुताबिक पिछले दशक में इस तरह की घटनाओं में लगभग 65 लाख पशु मारे गए हैं।