सार

कनाडा से अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश में आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में भारतीय परिवार के लोग भी शामिल हैं। एक तीन साल के बच्चे और नवजात की भी मौत हुई है।

ओटावा। बिना वैध कागजात के चोरी छिपे कनाडा से अमेरिका जाने की कोशिश में आठ लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में भारतीय परिवार के सदस्य भी शामिल हैं। नवजात की भी मौत हुई है। 

कनाडा की पुलिस ने आठ शव बरामद किए हैं। इनमें से दो शव बच्चों के हैं। इनकी मौत कनाडा से अवैध रूप से अमेरिका में दाखिल होने की कोशिश में हुई है। सभी नाव की मदद से सेंट लॉरेंस नदी पार कर अमेरिका जाने की कोशिश कर रहे थे।

एक नवजात का शव बरामद

कनाडा के अकवेस्ने मोहौक पुलिस सेवा के प्रमुख शॉन डुलुडे ने बताया कि एक नवजात का शव बरामद किया गया है। एक रोमानियाई मूल के कनाडाई नागरिक का शव मिला है। एक महिला का शव मिला है। माना जा रहा है कि वह भारतीय नागरिक है। शव गुरुवार को सेंट लॉरेंस नदी के दलदली इलाके में मिले थे। यह इलाका कनाडा-अमेरिका सीमा क्षेत्र में है। मरने वाले लोग रोमानियाई और भारतीय मूल के परिवार के लोग थे।

पुलिस के अनुसार पहला शव अमेरिका-कनाडा सीमा के बीच Tsi Snaihne में एक दलदल में मिला था। गुरुवार को पुलिस ने छह शव बरामद किए। पुलिस हेलिकॉप्टर से दो शव पानी में देखे गए थे। मारे गए लोगों के साथ बुधवार रात को हादसा होने की आशंका है। पुलिस ने कहा कि सभी आठ शव पानी से बरामद किए गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि सभी अवैध रूप से कनाडा से अमेरिका में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- कराची में भगदड़ से 12 की मौत: मुफ्त राशन वितरण में मची भगदड़, 8 महिलाओं सहित 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

तीन साल के बच्चे और नवजात की मौत

इस हादसे में तीन साल के एक बच्चे और एक नवजात की मौत हो गई। बच्चे के पास कनाडा का पासपोर्ट था। नवजात भी कनाडा का नागरिक था। इस घटना को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "यह दिल दहला देने वाली स्थिति है। हमें ठीक से समझने की जरूरत है कि क्या हुआ और कैसे हुआ और ऐसा दोबारा होने की संभावना को कम करने के लिए हम जो कुछ भी कर सकते हैं, करें।"

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरिया: डांस करते वक्त तस्वीर की ओर इशारा किया तो 6 महीने की गर्भवती को मिली मौत की सजा, महिलाओं का निकाला जा रहा गर्भाशय