मर्दों को लेकर इस TV एंकर ने कही वो बात कि चली गई जॉब, जमकर हुई फजीहत

जापान की एक टीवी न्यूज एंकर को पुरुषों के शरीर की गंध पर की गई बातों के कारण अपनी नौकरी गंवानी पड़ी है। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के  वायरल होने के बाद उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। माफी मांगनी पड़ी।

वर्ल्ड डेस्क। जापान की 29 साल की टीवी न्यूज एंकर यूरी कावागुची (Yuri Kawaguchi) को मर्दों को लेकर कही गई बातों के चलते नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पुरुषों के शरीर से आने वाली बदबू को लेकर बातें की थी। पोस्ट वायरल होने पर उन्हें काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है। कावागुची टोक्यो स्थित एक टीवी चैनल में काम करती थीं।

कावागुची ने पुरुषों के शरीर से आने वाली दुर्गंध को लेकर अपनी निराशा व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि गर्मी के मौसम में कुछ मर्दों के शरीर से ज्यादा गंध आती है। कावागुची द्वारा X पर किए गए इस पोस्ट को हटा दिया गया है।

Latest Videos

न्यूज एंकर ने लिखा- गंदे लोगों के शरीर की दुर्गंध बहुत परेशान करती है

पोस्ट में उन्होंने लिखा, "यदि यह कोई व्यक्तिगत मामला है तो मुझे सचमुच खेद है, लेकिन गर्मियों में पुरुषों की गंध या गंदे लोगों के शरीर की दुर्गंध बहुत परेशान करती है। मैं साफ रहना चाहती हूं, इसलिए दिन में कई बार नहाती हूं। पूरे साल खुद को ताजा करने वाले वाइप्स का इस्तेमाल करती हूं। पसीना रोकने वाली क्रीम लगाती हूं। मुझे लगता है कि बहुत से पुरुषों को भी ऐसा करना चाहिए।"

पोस्ट वायरल होने के बाद टीवी एंकर की हुई जमकर आलोचना

कावागुची का यह पोस्ट वायरल हो गया। इसके बाद उनकी खूब आलोचना होने लगी। उनपर मर्दों को निशाना बनाने और लिंग के आधार पर भेदभाव करने के आरोप लगे। आलोचकों ने कहा कि साफ-सफाई का मामला सिर्फ पुरुषों से जुड़ा नहीं है।

एक यूजर ने कमेंट किया, "सिर्फ पुरुषों को दोष देना भेदभाव है। महिलाओं (खासकर अधिक उम्र की) के शरीर से भी गंध आ सकती है। मैं भी इससे सच में असहज होता हूं।" कावागुची को लेकर विवाद तब और बढ़ गया जब उनके निजी जीवन और तलाक को लेकर सोशल मीडिया पर बातें की गईं। उन्हें "भौतिकवादी" और "आम लोगों द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविकताओं से दूर" कहा गया।

 

 

कावागुची को मांगनी पड़ी माफी

मामले के तूल पकड़ने के बाद कावागुची ने माफी मांगी। उन्होंने कहा, “मुझे बहुत अफसोस है कि मेरी लापरवाह बातों ने कई लोगों को नाराज और आहत किया है। मैं प्रयास करूंगी कि ऐसी बातें नहीं करूं, जिससे कोई आहत हो। मुझे सच में खेद है।”

 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया: अब काम के बाद बॉस का फोन इग्नोर कर सकेंगे कर्मचारी

यह भी पढ़ें- 116 साल की हुईं वर्ल्ड की सबसे उम्रदराज महिला, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025