स्पेस में घूमने गया छह यात्रियों का दल, सबसे कम उम्र की अमेरिकी महिला ने बनाया रिकार्ड

जेफ बेजोस की ब्लू ओरिजिन का पांचवां मिशन शनिवार को अंतरिक्ष में गया। 20 मई को यह मिशन प्रस्तावित था लेकिन किन्हीं कारणों से यह लेट हो गया। मिशन के तहत यात्रियों ने दस मिनट तक अंतरिक्ष का सैर किया।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 4, 2022 4:25 PM IST

वाशिंगटन। जेफ बेजोस (Jeff Bezos) की कंपनी ब्लू ओरिजिन (Blue origin) ने शनिवार को पांचवें क्रू मिशन के लिए छह टूरिस्टों को अंतरिक्ष भेजा। इन टूरिस्ट्स को दस मिनट की सैर के लिए भेजा गया। न्यू शेपर्ड (New Shepard) नामक व्हाइट स्पेसक्राफ्ट ने पश्चिम टेक्सास के एक रेगिस्तानी स्थान से उड़ान भरी। रॉकेट के अंतरिक्ष में पहुंचते ही टूरिस्ट्स के बीच उल्लास देखने लायक था। ब्लू ओरिजिन वेबकास्ट में दिखाया गया है कि रॉकेट के अंतरिक्ष में पहुंचते ही चालक दल ने उल्लास के साथ हूटिंग की।

अंतरिक्ष जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी

Latest Videos

अंतरिक्ष भेजे गए टूरिस्ट्स में इंजीनियर कात्या एकाजाररेटा (Katya Echazarreta) शामिल थीं। कात्या एकाजाररेटा 26 साल की उम्र में अंतरिक्ष में जाने वाली सबसे कम उम्र की अमेरिकी महिला बन गईं। ग्वाडलजारा की रहने वाली कात्या अंतरिक्ष में जाने वाली मैक्सिकन मूल की पहली महिला भी हैं। कात्या को स्पेस में भेजने के लिए स्पेस फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा प्रायोजित किया गया था। स्पेस फॉर ह्यूमैनिटी, एक कार्यक्रम है, जो अंतरिक्ष तक पहुंच का लोकतंत्रीकरण करना चाहता है। कात्या को 7,000 उम्मीदवारों में से चुना गया है।

कौन-कौन शामिल रहा क्रू मेंबर्स में?

चालक दल में अंतरिक्ष में जाने वाले पहले ब्राजीलियाई, विक्टर कोरिया हेस्पान्हा, साथ ही व्यवसायी हामिश हार्डिंग, जैसन रॉबिन्सन, विक्टर वेस्कोवो और इवान डिक भी शामिल थे। डिक ने दिसंबर में न्यू शेपर्ड की तीसरी चालक दल की उड़ान पर भी उड़ान भरी।

20 मई को अंतरिक्ष में जाने वाला था पांचवां दल

यह उड़ान 20 मई के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन अंतरिक्ष यान के बैक-अप सिस्टम में से एक में समस्या के कारण इसमें देरी हुई। ब्लू ओरिजिन ने समस्या का विवरण नहीं दिया। ब्लू ओरिजिन न्यू इमर्जिंग अंतरिक्ष पर्यटन बाजार में एक अग्रणी खिलाड़ी है। इसने जुलाई 2021 में पहली उड़ान भरी थी। इस दल में जेफ बेजोस भी शामिल थें। अंतरिक्ष में स्टार ट्रेक आइकन विलियम शैटनर और लॉरा शेपर्ड चर्चली ने भी उड़ान भरा।

यह भी पढ़ें:

ओडिशा में बड़ी राजनीतिक हलचल: सीएम नवीन पटनायक के मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Hyderabad Gang rape: बीजेपी ने किया थाने पर प्रदर्शन, आरोपियों में MLA का बेटा भी, कोई अरेस्ट नहीं

शरीर में इस तरह छुपाकर महिला लाई थी ड्रग्स, मुंबई पहुंचते ही एनसीबी ने किया अरेस्ट

RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले- ज्ञानवापी का मसला आपसी सहमति से हल करें, हर मस्जिद में शिवलिंग क्यों देखा जा रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों