एक महीने में सिर्फ 10 दिन काम करो और सैलरी पाओ 15.6 लाख रु., मंथ में 20 दिन की छुट्टी-तगड़ा बोनस का भी ऑफर

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने नौकरी के लिए एक विज्ञापन निकाला है। इसमें जूनियर डॉक्टरों को मोटी तनख्वा और हर महीने 20 दिन की छुट्टी की पेशकश की गई है।

कैनबरा:  ब्रिटिश मेडिकल जर्नल ने ऑस्ट्रेलिया में जूनियर डॉक्टर के पद के लिए नौकरी का एक विज्ञापन दिया है। विज्ञापन की एक तस्वीर लेखक और एक्स्पर्ट एडम के ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसमें जूनियर डॉक्टरों को मोटी तनख्वा और हर महीने 20 दिन की छुट्टी का लालच दिया गया है।

ब्लगिबोन मेडिकल रिक्रूटमेंट का यह विज्ञापन एक्सीडेंट और इमरजेंसी एक्सपीरिंयंस वाले ब्रिटेन के डॉक्टरों को टारगेट कर रहा है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि यहां डॉक्टरों को एक महीने में 10 शिफ्ट में काम करना होगा और वह बाकी के 20 दिन छुट्टी लेकर यात्रा, स्वीमिंग और सन सर्फिंग कर सकते हैं।

Latest Videos

BMJ की करियर वेबसाइट पर दिया गया है विज्ञापन

इतना ही नहीं विज्ञापन में 240,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 1.3 करोड़ रुपए) की एनुअल सैलरी, रहने के लिए घर और 2.7 लाख के साइन-इन बोनस देना का भी वादा किया गया है। यह एडवर्टाइजमेंट ब्रिटिश मेडिकल जर्नल (BMJ) की करियर वेबसाइट पर दिया गया है।

 

 

विशेषज्ञ एडम के नए विज्ञापन को बताया निराशजनक

विज्ञापन की एक तस्वीर को शेयर करते हुए विशेषज्ञ एडम के (Adam Kay) ने लिखा है कि BMJ के  इस एडवर्टाइजमेंट को देखना काफी निराशाजनक है। यह कहना मुश्किल है कि ये आंकड़े सही तर्क पेश नहीं करते हैं। यह सब सरकार पर सवाल खड़े करता है। अगर आप डॉक्टरों के उचित वेतन और उनकी स्थितियों को एड्रेस नहीं करते हैं, तो सोचिए हम कहां जा रहे हैं।

एक साल पूरा होने पर मिलेगा बोनस

इंडिपेंडेंट न्यूज के अनुसार यह विज्ञापन एडम के की बेस्ट सेलिंग किताब के संदर्भ में है, जिसमें NHS में एक जूनियर डॉक्टर के रूप में उनके अनुभवों  को बताया गया है। बता दें कि ब्रिस्बेन में BMJ वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक विज्ञापन में एक साल तक प्रति शिफ्ट 1 लाख रुपये देना का वादा किया गया है, साथ ही 12 महीनों पूरा होने पर अलग बोनस दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- डेटिंग के लिए महिला ने रखी अजीबो गरीब शर्त, डेट करने से पहले लिखना होगा निबंध, पसंद आने पर करेगी सेलेक्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM