पाकिस्तान: इमरान खान को डर- बेगम जाएगी जेल, बोले- सेना ने बनाई मुझे 10 साल कैद रखने की योजना

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना पर आरोप लगाया है कि उसने मुझे देशद्रोह को आरोप में 10 साल तक जेल में बंद रखने की योजना बनाई है। गिरफ्तारी के खिलाफ लोग घर से नहीं निकल सकें इसके लिए आतंक फैलाया जा रहा है।

 

Vivek Kumar | Published : May 15, 2023 2:18 AM IST / Updated: May 15 2023, 10:30 AM IST

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई (Pakistan Tehreek-i-Insaf) के प्रमुख इमरान खान (Imran Khan) ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना की योजना उन्हें देशद्रोह के आरोप में 10 साल तक जेल में बंद रखने की है।

सोमवार को ट्वीट कर इमरान खान ने कहा, "अब लंदन की पूरी योजना खत्म हो गई है। मैं जेल में था तब हिंसा की गई। वे खुद को जज, ज्यूरी और जल्लाद मान रहे हैं। अब योजना बुशरा बेगम (इमरान खान की पत्नी) को जेल में डालकर मुझे अपमानित करने की है। सेना की योजना देशद्रोह कानून का इस्तेमाल कर मुझे अगले दस साल तक जेल में रखने की है।"

Latest Videos

दरअसल, इमरान खान के खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज किए गए हैं। पिछले मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसा हुई थी। शनिवार को इमरान लाहौर स्थित अपने घर पहुंचे थे। इसके बाद रविवार को उन्होंने पीटीआई के नेताओं के साथ अपने घर पर बैठक की।

 

 

इमरान खान बोले- लोगों को डराने के लिए फैलाया जा रहा आतंक

इमरान खान ने ट्वीट किया, "यह तय करने के लिए कि लोग प्रतिक्रिया नहीं करें उन्होंने दो काम किए हैं। पहला जानबूझकर आतंक फैलाया गया। पीटीआई कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को डराया गया। चारदीवारी और चादर की इज्जत नहीं रखी जा रही है। पुलिस जबरदस्ती लोगों के घरों में घुस रही है। महिलाओं के साथ मारपीट की जा रही है। दूसरा, मीडिया को पूरी तरह से नियंत्रित किया गया। ऐसे इसलिए किया गया है कि वे कल मुझे गिरफ्तार करने आएं तो लोग बाहर नहीं निकलें। कल वे फिर से इंटरनेट बंद कर देंगे और सोशल मीडिया पर बैन लगा देंगे।"

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के इतिहास में फर्स्ट टाइम किसी पूर्व PM का सबसे खतरनाक बयान, इमरान खान ने सेना को कहा- 'दोगला'

खून की आखिरी बूंद तक आजादी के लिए लड़ूंगा

पाकिस्तान के लोगों को संदेश देते हुए इमरान खान ने कहा, "मैं अपने खून की आखिरी बूंद तक हकीकी आजादी के लिए लड़ूंगा। मेरे लिए इन बदमाशों का गुलाम होने से मौत बेहतर है। हम एक (अल्लाह) को छोड़कर किसी के आगे नहीं झुकते हैं। जिन देशों में अन्याय होता है और जंगल का कानून होता है, वे देश अधिक समय तक जिंदा नहीं रहते हैं।"

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर दर्ज हैं इतने केस, नंबर जान कर उड़ जाएंगे होश

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी