डेटिंग के लिए महिला ने रखी अजीबो गरीब शर्त, डेट करने से पहले लिखना होगा निबंध, पसंद आने पर करेगी सेलेक्ट

Published : May 14, 2023, 04:24 PM IST
Lauren Kempton

सार

यूके की लॉरेन केम्पटन ने एक डेटिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल के साथ ही ये शर्त रखी है कि अगर कोई शख्स उसे डेट करना चाहता है,तो पहले उसे एक अच्छा सा निबंध लिखना होगा।

लंदन: हर किसी की अपने पार्टनर से अलग-अलग किस्म की अपेक्षाएं होती हैं। किसी को अपना पार्टनर खूबसूरत चाहिए होता है, तो किसी को अपना पार्टनर ज्यादा दिमाग वाला चाहिए होता है। हालांकि यूनाइटेड किंगडम की रहने वाली महिला ने अपने पार्टनर के लिए ऐसी शर्त रखी है, जिसको सुन कर आपका दिमाह चकरा जाएगा।

दरअसल, लॉरेन केम्पटन नाम की महिला ने एक डेटिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल के साथ ही ये शर्त रखी है कि अगर कोई शख्स उसे डेट करना चाहता है,तो पहले उसे 500 शब्दों का एक अच्छा निबंध लिखना होगा। अगर उसे निबंध पसंद आया, तो वह रिश्ते को आगे बढ़ाने पर विचार करेगी।

Hinge डेटिंग ऐप बनाई है प्रोफाइल

जानकारी के मुताबिक लॉरेन ने Hinge डेटिंग ऐप पर अपनी प्रोफाइल के बायो में लिखा है कि अगर उसके साथ डेट पर जाना है, तो आपको एक आवेदन देना होगा। इस आवेदन के साथ एक 500 शब्दों का निबंध भी लिखना होगा, जिसमें ये बताया जाएगा कि वह आपके साथ डेट पर क्यों जाए?

वक्त बचाने के लिए रखी शर्त

लॉरेन का कहना है कि उसने अपने बायो में ऐसा इस लिए लिखा है, ताकि उसका वक्त बर्बाद न हो। बता देंकि इंग्लैंड के पोर्ट्समाउथ में रहने वाली लॉरने एक बेटी की मां हैं। वह पार्टनर से रिश्ता टूटने के बाद से सिंगल ही हैं। फिलहाल लॉरेन की उम्र 36 साल है।

डेटिंग ऐप बनाई दूरी

लॉरेन बताया कि उन्होंने यह शर्त मजाक में रखी थी, लेकिन उनको इस पर गजब का रिस्पॉन्स मिला है। उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की थी। उनके पास एक-दो नहीं कई लोगों के रेस्पॉन्स आए हैं। लोगों ने सिर्फ आवेदन दिया है बल्कि कुछ न तो पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया है। वह अब तक कई लोगों से मिल भी चुकी हैं, लेकिन उन्हें  कोई भी पसंद नहीं आया। फिलहाल उन्होंने डेटिंग ऐप से भी दूरी बना ली है.

यह भी पढ़ें- 15 साल से लीव पर था शख्स, अब कंपनी पर ठोका केस, सैलरी न बढ़ाने का लगाया आरोप

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?
RBI का बड़ा बदलाव: UAE में रहने वाले NRI को बैंक अकाउंट के नियमों में बड़ी राहत-जानें पूरी अपडेट