पॉटी डोनेट करने पर मिल रहे 70 हजार रुपए, इस देश में मिल रहा ऑफर, जानिए क्या है वजह?

Published : May 14, 2023, 02:26 PM IST
donation

सार

जिस पॉटी को सुबह आप फ्लश कर देते हैं, उसी के जरिए आप लखपति बन सकते हैं। दरअसल होंगकोंग यूनिवर्सिटी लोगों को मल डोनेट करने पर 72 हजार रुपये दे रही है।

हांगकांग: लोग पैसे कमाने के लिए नए- नए तरीके ढूंढ रहे हैं। कोई पैसा कमाने के लिए ब्रेस्ट मिल्क बेच रहा है, तो कोई स्पर्म। वहीं, कई मैट्रेस कंपनियां लोगों को सोने के बदले पैसे दे रही हैं, तो किसी को खर्राटे लेने के। इस बीच जानकारी मिली है कि होंगकोंग यूनिवर्सिटी लोगों को उनकी पॉटी के बदले पैसे दे रही है। दरअसल, यूनिवर्सिटी लोगों की पॉटी में एक खास चीज ढूंढ रही है।

आपको लग रहा होगा कि यह मजाक है, लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। होंगकोंग यूनिवर्सिटी आपको पॉटी के बदले 72 हजार रुपए ऑफर कर रही है। यूनिवर्सिटी ने स्वस्थ्य लोगों से अपील की है कि वो ज्यादा से ज्यादा पॉटी जमा कर उनकी मदद करें। यूनिवर्सिटी को इससे कई बीमारियों के इलाज की उम्मीद है।

बीमारियों के ट्रीटमेंट के लिए करेगी खोज

रिपोर्ट के मुताबित यूनिवर्सिटी पॉटी में पेट में जलन से लेकर ऑटोइम्यून तक की खोज करेगी। इन बैक्टेरिया को जांच के बाद इंसान के पेट में डालकर बीमारियों के ट्रीटमेंट की शुरुआत की जाएगी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई लोग स्वस्थ्य लगते हैं, लेकिन उनके पेट में कई बीमारियां होती हैं। ऐसे ही लोगों के ट्रीटमेंट के लिए ही ये खास प्लान शुरू किया गया है।

मल डोनेट करने के लिए पूरे करने होंगे ये मापदंड

हालांकि मल बेचने के लिए किसी भी शख्स को विश्वविद्यालय द्वारा घोषित 6 मानदंडों को पूरा करना होगा। जानकारी के मुताबिक मल बेचने वालों की आयु 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए। साथ ही भी बीएमआई 30 से कम होना चाहिए। मल भेजने वाला शख्ल बीमार न हो या उसमें गैस्ट्रोएंटरोलॉजिकल बीमार न हो। इसके लिए मल और ब्लड टेस्ट करवाना भी अनिवार्य होगा। इसके अलावा शख्स को डिटेल में कई सवालों के जवाब देने होंगे।

यूनिवर्सिटी मल डोनेट करने के लिए कर रही प्रोत्साहित

बता दें कि आप जो खाते हैं उससे आपका मल प्रभावित होता है। मल डोनेट करने के लिए कोई स्पेसिफिक आहार खाने की आवश्यकताएं नहीं हैं। यूनिवर्सिटी द्वारा डोनर को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे प्रतिदिन जितना संभव हो सके मल डोनेट करें।

यह भी पढ़ें- पति की मौत से दुखी महिला ने बच्चों के लिए किताब, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो खुली पोल, जानिए क्या है पूरा मामला?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी