पति की मौत से दुखी महिला ने बच्चों के लिए किताब, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो खुली पोल, जानिए क्या है पूरा मामला?

अमेरिका में एक महिला को सोमवार को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला पर गुंडागर्दी के आरोप भी लगे हैं।

वॉशिंगटन: अमेरिका में एक महिला को सोमवार को अपने पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। KUTV की एक रिपोर्ट के अनुसार समिट काउंटी की 33 वर्षीय कौरी डार्डन रिचिंस को 4 मार्च, 2022 को कामास में विलो कोर्ट में अपने घर पर अपने पति एरिक रिचिंस को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला पर गुंडागर्दी के आरोप भी हैं।

द साल्ट लेक ट्रिब्यून के मुताबिक एक हलफनामे के अनुसार कौरी डार्डेन रिचिंस ने पति की हत्या के बाद अपने घर पर अपने दोस्तों को एक पार्टी के लिए आमंत्रित किया था। सर्च वारंट के हलफनामे का हवाला देते हुए द साल्ट लेक ट्रिब्यून ने बताया,"कौरी ने पति एरिक की मौत के बाद अपने दोस्तों को अपने घर पर एक बड़ी पार्टी के लिए आमंत्रित किया। पार्टी के दौरान वह शराब पी रही थीं और जश्न मना रही थीं।"

Latest Videos

पति को जहर देने का लगा आरोप

KUTV की एक रिपोर्ट के अनुसार कौरी को पिछले सप्ताह 4 मार्च 2022 को कामास में विलो कोर्ट में अपने पति एरिक रिचिंस को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि अपने पति की मौत के एक साल बाद उन्होंने "Are You With Me?" टाइटल से एक बच्चों की किताब प्रकाशित की। यह किताब अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

महिला ने पति को दी थी ड्रिंक

एनबीसी न्यूज के अनुसार कौरी ने जांचकर्ताओं को बताया कि उनके पति की मौत से पहले की रात, दंपति जश्न मना रहे थे। महिला ने अधिकारियों को बताया कि उसने अपने पति को एक मिक्स वोडका की ड्रिंक दी  थी। कुछ देर बाद उसने देऱा कि उसके पति कोई मूवमेंट नहीं कर रहे हैं।  सूचना मिलने के बाद पुलिस एरिक घर पहुंती और उन्हें बचाने की कोशिश की , लेकिन तब तक वह मर चुके थे।

फेंटेनाइल ओवरडोज से हुई थी मौत

इसके बाद मेडिकल टेस्ट से खुलासा हुआ कि रिचिन्स की मौत फेंटेनाइल ओवरडोज से हुई थी। मरने से पहले उन्होंने बड़ी मात्रा में फेंटेनल का सेवन किया था।अदालत के दस्तावेजो से यह भी पता चला कि कैरी के पास से हाइड्रोकोडोन की गोलियां मिली थीं। बताया जाता है कि जोड़े ने वेलेंटाइन डे डिनर किया, जिसके बाद वह बीमार पड़ गए।

यह भी पढ़ें- सूप पी रही थी महिला, अचानक मुंह में आई बैटरी, जानिए रेस्त्रां स्टाफ ने कैसे किया हैंडल?

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM