बाइडेन और जेलेंस्की ने 10 साल के सुरक्षा समझौते पर किया हस्ताक्षर, जानें क्या है ये

अमेरिका और यूक्रेन के बीच 10 वर्षीय सुरक्षा समझौता हुआ है। इटली में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे दोनों देशों के राष्ट्रपति ने इस 10 वर्षीय द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किया है। जानें जेलेंस्की ने इस समझौते पर क्या कहा…

Yatish Srivastava | Published : Jun 14, 2024 2:55 AM IST

वर्ल्ड न्यूज। इटली में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन विभिन्न देशों के प्रधानमंत्री पहुंच चुके हैं। पीएम नरेंद्र मोदी भी गुरुवार देर रात इटली पहुंचे हैं। इस दौरान अमेरिका और यूक्रेन से एक अच्छी खबर सामने आई है। दोनों देशों की ओर से इटली दौरे के दौरान ही एक ऐतिहासिक 10 वर्षीय सुरक्षा समझौता किया गया है। जो बाइडेन और व्लादिमिर जेलेस्की ने इस दस वर्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए। 

जानें यूक्रेन के प्रेसिडेंट ने क्या कहा
अमेरिका और यूक्रेन के बीच इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के मौके पर अमेरिका औऱ यूक्रेन ने 10 साल के द्विपक्षीय सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की ने कहा, ‘यह मानव जीवन की सुरक्षा को लेकर किया गया ऐतिहासिक समझौता है’। जेलेंस्की ने कहा कि यह समझौता सभी के लिए मददगार है क्योंकि रूस वास्तव में आज एक वैश्विक खतरा बन गया है। ऐसे समझौतों से ही हमारे राष्ट्र मजबूत बनेंगे। यह देशों के बीच स्थाई शांति की गारंटी की दिशा में बढ़ता कदम है और इससे पूरी दुनिया को लाभ मिलेगा।

Latest Videos

पढ़ें G7 summit Italy: पीएम नरेंद्र मोदी हुए जी 7 में भाग लेने के लिए इटली रवाना

और क्या है समझौते में
इस समझऔते के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका अगले दस सालों तक यूक्रेन को सैन्य सहायता और प्रशिक्षण प्रदान करेगा। जेलेंस्की ने कहा कि यह उनके देश को नाटो गठबंधन की सदस्यता दिलाने के लिए काम करेगा। इस समझौते में कहा गया है कि अमेरिका और यूक्रेन को रूस की ओर से भविष्य में किए गए सैन्य हमले के बाद 24 घंटे के अंदर परामर्श करना होगा। इस समझौते में यूक्रेन की सेना के निर्माण, प्रशिक्षण में सहयोग करने और यूक्रेन के घरेलू हथियार उद्योग को बढ़ावा देने में सहयोग करने का वादा शामिल है। इस समझौते से निश्चित तौर पर यूक्रेन को काफी लाभ होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!