सऊदी अरब ने 50 साल पुराने पेट्रो डॉलर डील छोड़ा, चीन के साथ कर रहा यूआन में तेल सौदा, वैश्विक बाजार में हड़कंप

Published : Jun 13, 2024, 10:50 PM ISTUpdated : Jun 14, 2024, 01:44 AM IST
Crude oil

सार

रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब और बीजिंग के बीच पेट्रो डील के लिए लगातार बात हो रही है ताकि चीन से वह डॉलर की बजाय यूआन में पेमेंट ले सके। अरब के इस फैसले से फाइनेंशियल वर्ल्ड में बड़ी उथल-पुथल मची हुई है।

Saudi Arabia ditches US dollar: सऊदी अरब ने 50 साल के पेट्रो डॉलर डील को छोड़ दिया है। चीन के साथ डील में सऊदी अरब ने डॉलर को छोड़ यूआन को अपनाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब और बीजिंग के बीच पेट्रो डील के लिए लगातार बात हो रही है ताकि चीन से वह डॉलर की बजाय यूआन में पेमेंट ले सके। अरब के इस फैसले से फाइनेंशियल वर्ल्ड में बड़ी उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल, पेट्रो-डॉलर डील करीब 50 साल पहले हुआ था जोकि 9 जून 2024 को समाप्त हो गया था।

पेट्रो-डॉलर डील क्या है?

पेट्रो डॉलर एग्रीमेंट 1973 में हुआ था। ऑयल क्राइसिस से निजात पाने के लिए अमेरिका और सऊदी अरब में समझौता हुआ कि सऊदी दुनिया में ऑयल एक्सपोर्ट केवल अमेरिकी डॉलर्स में करेगा। ऑयल सेल से मिलने वाले एक्स्ट्रा मनी से यूएस ट्रेजरी बॉन्ड्स खरीदेगा। यूएस इसके बदले मिलिट्री बैकिंग और डिफेंस की मदद करेगा। इस समझौते का फायदा यह था कि सऊदी अरब को आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिली तो यूएस को ऑयल की एक रिलायबल सप्लाई सुनिश्चित हुई।

पेट्रो डॉलर डील के बाद वैश्विक बाजार के विशेषज्ञों ने कहा कि इस डील से दोनों देशों के बीच बढ़ते घनिष्ठ सहयोग के युग की शुरुआत हुई। उस समय अमेरिकी अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि यह सौदा सऊदी अरब को अपने तेल उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने इसे वाशिंगटन और अन्य अरब देशों के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक ब्लूप्रिंट के रूप में देखा।

डील समाप्त होने के बाद क्या बदलेगा

पेट्रो डॉलर डील के खत्म होने के बाद तेल खरीद में डॉलर का एकाधिकार समाप्त होगा। सऊदी अरब अब अमेरिकी डॉलर की बजाय चीनी आरएमबी, यूरो, येन या युआन या किसी अन्य करेंसी में तेल या कोई अन्य पेट्रो प्रोडक्ट्स बेचने में सक्षम हो सकेगा। यहां तक कि बिटकॉइन जैसे डिजिटल करेंसी से लेनदेन पर भी विचार कर सकता है। सऊदी अरब के इस निर्णय से दुनिया में डॉलर की प्रभुसत्ता पर भी असर पड़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, कहा-एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन को और तेज किया जाए

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?